मई व जून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलेगा अतिरिक्त राशन

कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र बीपीएल (पीले) एएवाई (गुलाबी) तथा ओपीएच (खाकी) राशन कार्ड धारकों को माह मई व जून में 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य देने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:31 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:31 AM (IST)
मई व जून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलेगा अतिरिक्त राशन
मई व जून में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलेगा अतिरिक्त राशन

जागरण संवाददाता, झज्जर : कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र बीपीएल (पीले) एएवाई (गुलाबी) तथा ओपीएच (खाकी) राशन कार्ड धारकों को माह मई व जून में 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने दी।

डीएफएससी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार विभाग की ओर से उक्त राशन का वितरण शुरू करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा मास मई, जून, जुलाई के दौरान एएवाई (गुलाबी) राशन कार्ड पर 10 किलोग्राम बाजरा तथा बीपीएल (पीले) ओपीएच (खाकी) राशन कार्ड धारकों को 02 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य वितरण करवाने का निर्णय लिया है। मास मई का गेहूं व बाजरा राशन डिपो पर भिजवाया जा चुका है तथा चीनी, सरसों तेल व नमक भेजा जा रहा है। सभी एएवाई (गुलाबी) कार्ड धारक अपने सम्बन्धित डिपो धारक से प्रति राशन कार्ड 25 किलोग्राम गेहूं 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से तथा 10 किलोग्राम बाजरा एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ-2 बीपीएल(पीले) व ओपीएच(खाकी) कार्ड धारक 3 किलोग्राम गेहूं प्रति सदस्य 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से तथा 2 किलोग्राम बाजरा प्रति सदस्य एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्राप्त करे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र बीपीएल (पीले) एएवाई (गुलाबी) तथा ओपीएच (खाकी) राशन कार्ड धारकों को 5 किलोग्राम अतिरिक्त गेहूं प्रति सदस्य नि:शुल्क (फ्री) प्राप्त करें।

बॉक्स : मनीषा मेहरा ने बताया कि मास मई में बीपीएल (पीले) एएवाई (गुलाबी) कार्डधारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से तथा बीपीएल (पीले) एएवाई (गुलाबी) कार्डधारकों को दो लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर की दर से प्रति राशन कार्ड पर प्राप्त करें व बीपीएल (पीले) एएवाई (गुलाबी) कार्डधारकों को एक किलोग्राम नमक 6 प्रति किलोग्राम की दर से प्रति राशन कार्ड वितरण किया जा रहा है। यदि किसी कार्डधारक को किसी डिपो धारक से आवश्यक वस्तु प्राप्त करने में कोई परेशानी व शिकायत है तो वह 01251-252516 दूरभाष पर संपर्क कर सकता है या जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक झज्जर के कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

chat bot
आपका साथी