सक्रिय व समर्पित लोगों को कार्यकारिणी में किया जाएगा शामिल : मनमोहन

यह बात गांव छारा में जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:00 PM (IST)
सक्रिय व समर्पित लोगों को कार्यकारिणी में किया जाएगा शामिल : मनमोहन
सक्रिय व समर्पित लोगों को कार्यकारिणी में किया जाएगा शामिल : मनमोहन

जागरण संवाददाता, झज्जर :

जांगिड़ समाज को संगठित करने और संगठन कार्यों को और आगे बढ़ाने को सक्रिय व समर्पित लोगों को जिला कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा। यह बात गांव छारा में जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनमोहन खंडेलवाल ने कही। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने का जिम्मा जांगिड़ समाज के प्रत्येक बंधु का है और आज समाज को जगाने व एक सूत्र में पिरोने की पहल नहीं हुई तो आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब कोरोना काल से बाहर आ गए हैं और जल्द ही सक्रियता के साथ समाज को संगठित करने के लिए समाज बंधु गांव-गांव जाएंगे। उन्होंने कहा कि परिवारों के सर्वेक्षण का कार्य भी शीघ्रता से पूरा किया जाएगा। बैठक में वर्तमान जिला कार्यकारिणी के निष्क्रिय सदस्यों के स्थान पर समाज कार्यों में लगे सक्रिय लोगों को जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया गया।

रामनिवास जांगड़ा ने कहा कि सहयोग व समर्पण समाज संगठन के लिए जरूरी है। जसवीर सिंह ने कहा कि आज हमें समाज को जगाने की पहल करनी होगी और हम नहीं करेंगे तो फिर हमारे बच्चों के लिए कौन करेगा। जसवीर ने कहा कि रोजगार है तो सब कुछ है और बेरोजगारी नरक के समान है। इसलिए बच्चों को शिक्षित बनाने व कम्युनिकेशन मजबूत करने पर बल दिया जाए। प्रदेश महामंत्री एडवोकेट राजपाल ने कहा कि समाज को सकारात्मक सोच के साथ ही समाज को जोड़ा जा सकता है और जो समाज को देने की इच्छा रखते हैं वही लोग समाज को जोड़ सकते हैं। जिला महामंत्री कृष्णदत्त ने कहा कि हमें मन भेद भुलाकर संगठित होना होगा तभी सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और राजनीतिक हिस्सेदारी भी मिल सकेगी। मातनहेल खंड प्रधान सत्यनारायण ने कहा कि समाज को नशा व आपसी फूट जैसी बीमारी से बाहर निकाले जाने की जरूरत है। जय भगवान बेरी ने कहा कि समाज एक अच्छा नेतृत्व चाहता है और अधिकार हासिल करने के लिए संगठित होने की आवश्यकता है। नवीन जांगड़ा छारा, अनिल कुमार जांगड़ा बेरी, कृष्ण कुमार पटवारी छारा, विजयपाल, संतराम छारा, रामानंद जांगड़ा, युद्धवीर सिंह आदि ने भी सुझाव रखें।

chat bot
आपका साथी