अवैध रूप से हाईवे किनारे बनाए गए स्टाक पर कार्रवाई हो सुनिश्चित

- प्रदूषण नियंत्रण व स्वच्छता से जुड़े कार्यों पर गंभीरता से हो काम डीसी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:40 AM (IST)
अवैध रूप से हाईवे किनारे बनाए गए स्टाक पर कार्रवाई हो सुनिश्चित
अवैध रूप से हाईवे किनारे बनाए गए स्टाक पर कार्रवाई हो सुनिश्चित

- प्रदूषण नियंत्रण व स्वच्छता से जुड़े कार्यों पर गंभीरता से हो काम : डीसी

- प्रदूषण नियंत्रण व स्वच्छता से जुड़े कार्यों की डीसी ने की समीक्षा फोटो : 18 जागरण संवाददाता, झज्जर : डीसी श्याम लाल पूनिया ने कहा कि झज्जर जिला के राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे अवैध रूप से बनाए गए बिल्डिग मैटेरियल के स्टाक को संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण करते हुए हटाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाए। किसी भी रूप से नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान भी किए जाएं। डीसी शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में एनजीटी के नियमों की अनुपालना बारे जिला से संबंधित विभागीय कार्यों की समीक्षा अधिकारियों के साथ कर रहे थे। पूनिया ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण तथा स्वच्छता से जुड़े कार्यों को लेकर गंभीरता से काम होना चाहिए। किसी प्रकार की बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। समीक्षा करते हुए मुख्य रूप से वायु प्रदूषण नियंत्रण, कचरा निस्तारण, बायोमेडिकल कचरा निस्तारण, प्रदूषण नियंत्रण व स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की गई। कहा कि बहादुरगढ़ में औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले कचरे के उचित निपटान के लिए संबंधित इकाइयों की समय-समय पर जांच की जाए। खुले में कूड़ा जलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए। उन्होंने प्रदूषण विभाग व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्लास्टिक के बड़े स्त्रोतों पर रेड की जाए ताकि पालीथिन के प्रयोग पर नियंत्रण किया जा सके। उन्होंने बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित हो रही पीवीसी मार्केट की मानिटरिग करने के आदेश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि ईपीसीए के प्रदूषण नियंत्रण के लिए जारी दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन होना चाहिए। उन्होंने ईपीसीए से मिले निर्देशों के आधार पर सभी विभागों की एक्शन टेकन रिपोर्ट की जानकारी भी ली। स्वच्छ पेयजल आपूर्ति जिले के हर क्षेत्र में निर्बाध रूप से पहुंचे इसके लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से निरंतर सैंपलिग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम झज्जर शिखा, एसडीएम बेरी रविद्र कुमार, एसडीएम बादली विशाल, सीटीएम शिवजीत भारती, डीएसपी राहुल देव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अधिकारीगण, डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित शहरी निकाय विभाग व अन्य संबंधित विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी