पानीपत में हत्या मामले का आरोपित बहादुरगढ़ में पिस्तौल समेत गिरफ्तार

पानीपत में हत्या के मामले में एक अभियुक्त को बहादुरगढ़ के आसौदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध पिस्तौल बरामद हुआ है। पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर सौंपा गया है। थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि डीआइजी अशोक कुमार के निर्देश पर वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस मुहिम में मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रोहद के एरिया में मांडौठी रोड पर तैनात थी। संदेह के आधार पर एक युवक को काबू किया गया। मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से एक दे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:54 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:54 AM (IST)
पानीपत में हत्या मामले का आरोपित बहादुरगढ़ में पिस्तौल समेत गिरफ्तार
पानीपत में हत्या मामले का आरोपित बहादुरगढ़ में पिस्तौल समेत गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : पानीपत में हत्या के मामले में एक अभियुक्त को बहादुरगढ़ के आसौदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से अवैध पिस्तौल बरामद हुआ है। पूछताछ के लिए उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि डीआइजी अशोक कुमार के निर्देश पर वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। इस मुहिम में मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रोहद के एरिया में मांडौठी रोड पर तैनात थी। संदेह के आधार पर एक युवक को काबू किया। उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल व एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपित की पहचान आकाश उर्फ आकू पुत्र ऋषि पाल के तौर पर हुई। वह झज्जर के गांव रोहद का निवासी है। आरोपित आकाश ने दो मामलों का खुलासा किया। उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 18 जनवरी 2019 की रात को पानीपत के मॉडल टाउन थाना के एरिया में एक युवक की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। काबड़ी रोड अर्जुन नगर में कहासुनी की रंजिश में नितिन नामक युवक की हत्या की गई थी। वह तभी से फरार चल रहा था। इसके अलावा आसौदा में जून 2019 में झगड़े व जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में भी आकाश वांछित था। 30 नवंबर 2019 में अदालत द्वारा उसे उद्घोषित ठहराया गया था।

chat bot
आपका साथी