7 लाख एक हजार 516 को पहली व 3 लाख, 66 हजार 495 लोगों को लगी दूसरी डोज

- 50 प्रतिशत से कूदा दूसरी डोज का आंकड़ा 100 तक पहुंचाने के लिए लग रहा जोर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:34 PM (IST)
7 लाख एक हजार 516 को पहली व 3 लाख, 66 हजार 495 लोगों को लगी दूसरी डोज
7 लाख एक हजार 516 को पहली व 3 लाख, 66 हजार 495 लोगों को लगी दूसरी डोज

जागरण संवाददाता, झज्जर : वैक्सीनेशन के लिए जिस तरह से विभाग जोर लगा रहा है, उस अनुपात में दूसरी डोज का आंकड़ा नहीं बढ़ पाया है। मौजूदा समय में 50 प्रतिशत से कुछ ज्यादा लोगों ने ही दूसरी डोज लगवाई हैं। जिसमें बहुत बड़ा हिस्सा नौकरी पेशा लोगों के अलावा विद्यार्थी वर्ग शामिल है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब लोग दूसरी डोज के लिए आगे नहीं आ रहे। जो कि विभाग के लिए बड़ी चिता का विषय बनता जा रहा है। ऐसे में अब जागरूकता की कड़ी में सामाजिक संस्थाओं एवं मौजिज लोगों को जोड़ते हुए इसे अभियान बनाने का प्रयास हो रहा हैं। ताकि, सभी लाभार्थियों को सुरक्षा कवच प्रदान किया जा सके।

इधर, उपायुक्त ने बताया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से सतर्क होने की जरूरत है। कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है। इसके लिए जिन व्यक्तियों ने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई सबसे पहले उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना बेहद जरूरी है। जिला में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स व अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों में वैक्सीन के आंकड़े उत्साहवर्धक है। जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन लगवाई है वह अपने आस-पास लोगों को भी वैक्सीन के प्रति प्रेरित करें। साथ ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। डीसी ने कहा कि महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा के तहत समय-समय पर जारी होने वाली गाइडलाइंस के प्रति गंभीरता दिखानी होगी। बाजारों में भी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान कोविड से बचाव के लिए आवश्यक नियम सोशल डिस्टेंसिग, मास्क व नियमित रूप से हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ रखने के लिए ग्राहकों को आगाह करते रहें। उन्होंने कोविड के खिलाफ दुनिया भर में वैज्ञानिक, स्वास्थ्यकर्मी, स्वच्छता कर्मी व सामान्य जनमानस गंभीरता से लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछली दोनों लहरों के अनुभवों को देखते हुए उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सावधानी ही बचाव है और कोविड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां जरूर रखी जाए। जिला में अब तक वैक्सीन का ब्योरा : डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार तक स्वास्थ्य कर्मियों को पहली 8163 व दूसरी डोज 8043, फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली 8685 व दूसरी डोज 8796, 18-44 वर्ष आयु वर्ग को पहली 632170 व दूसरी डोज 445257, 45-59 वर्ष आयु वर्ग को पहली 229378 व दूसरी डोज 139964 तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को पहली 172776 व दूसरी 99447 डोज दी जा चुकी है। जिला में 7,01,516 लोगों ने वैक्सीन की पहली व 3,66,495 ने दूसरी डोज लगवा ली है। जिला में वैक्सीन की दोनों डोज का यह आंकड़ा 10,68,011 पर पहुंच चुका है।

chat bot
आपका साथी