मंदिर सिद्ध श्री बाबा कांशी गिरि में 49 वां श्री सुंदरकांड पाठ

- अच्छे संस्कारों से ही मनुष्य बनते है महान पं. पवन कौशिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:00 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:00 AM (IST)
मंदिर सिद्ध श्री बाबा कांशी गिरि में 49 वां श्री सुंदरकांड पाठ
मंदिर सिद्ध श्री बाबा कांशी गिरि में 49 वां श्री सुंदरकांड पाठ

- अच्छे संस्कारों से ही मनुष्य बनते है महान : पं. पवन कौशिक जागरण संवाददाता, झज्जर : भगवान का नाम प्रत्येक जगह में प्रत्येक स्थान पर लेना चाहिए। तुलसीदास जी कहते है भाव से जपो, आलस्य में जपो, किसी भी अवस्था में नाम जपे उससे लाभ ही होगा। हम परमात्मा की शरण में रहे तो परमात्मा हमारी रक्षा करता है। यह बात मन्दिर सिद्ध श्री बाबा कांशीगिरि जी महाराज में 49वें श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन में पं. पवन कौशिक ने कही। उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कारों से ही मनुष्य महान बनते है। हमें हर समय उस परमपिता परमात्मा का धन्यवाद करना चाहिए कि वो हमें स्वस्थ और खुशहाल रखे। अपने कर्म से अपने धर्म की रक्षा करोगे तो धर्म आपकी रक्षा करेगा। आयोजित कार्यक्रम में श्री सुंदरकांड वाचक पं. पवन कौशिक, योगेश रंजन, ताराचन्द भूटानी, रिन्कू नंदा, राजेन्द्र वधवा, सहित महिलाओं ने सुंदरकांड पाठ का गायन किया। कार्यक्रम के दौरान भजन गायकों ने अपनी मधुरवाणी से फेसबुक लाइव पर श्री हनुमान जी के भजनों से गुणगान किया। भजन गायक योगेश रंजन, पवन कौशिक, ताराचन्द भूटानी ने संयुक्त भजन से आना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तन में भरत जी को लाना लक्ष्मण जी को लाना, लाना सब परिवार हमारे हरी कीर्तन में..उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। श्री सुंदरकांड विश्राम पर श्री हनुमान चालीसा, प्रसाद वितरण के उपरांत श्रद्धालुओं ने बाबा का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम से पूर्व विधिवत पूजन कर श्री सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष वीके शर्मा, नरेंद्र पाहवा, प्रदीप काठपालिया, पूनम अनिल छाबड़ा, राजीव बंसल, बंटी बीरबल, ध्रुव, आंचल, प्रिस सेठी, सुरेश गाबा, जगदीश छाबड़ा, कमल लता शर्मा सहित भक्तजन उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी