फरीदाबाद में हुई किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 18 पदक

फ रीदाबाद में हुई किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में जिला झज्जर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 03:55 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 03:55 PM (IST)
फरीदाबाद में हुई किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 18 पदक
फरीदाबाद में हुई किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में जीते 18 पदक

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़:

फ रीदाबाद में हुई किक बाक्सिंग चैंपियनशिप में जिला झज्जर की टीम में शामिल खिलाड़ियों ने 18 पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। टीम इस प्रतियोगिता में रनर अप रही। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कुसुम ने एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विजेता टीम का सोमवार को बहादुरगढ़ में पहुचने पर अभिनंदन किया गया।

गत 12 से 14 अक्टूबर तक फ रीदाबाद के एनआइटी स्पो‌र्ट्स काप्लेक्स में तीसरी सीएम ट्राफी किक बाक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें दस जिलों के 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें जिला झज्जर से 18 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 11 स्वर्ण, 3 रजत व 4 कास्य पदक हासिल कर द्वितीय ट्राफ ी पर अपना कब्जा जमाया है। प्रतियोगिता में इंटरनेशनल खिलाड़ी कुसुम ने एक बार फि र शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। वहीं सब जूनियर में यश ने रजत, वंश ने कास्य, तनीषा ने रजत, यशराज ने कास्य, जूनियर में संदीप, चिराग व सुमित ने स्वर्ण, लड़कियों में मोनिका, रितू, सोनिया व सोनी ने स्वर्ण, हिमाशू ने रजत, देव शर्मा ने स्वर्ण, अजय ने स्वर्ण व राहुल ने कास्य पदक हासिल किया। इटरनेशनल खिलाड़ी कुसुम का आइपीएस लोकेंद्र, वाको इंडिया किक बाक्सिंग फेडरेशन के प्रेसिडेंट संतोष कुमार, आइएएस आनंद मोहन शरण ने सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी