कैंटर में ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे 16 गोवंश, पुलिस ने पकड़ा

-पंजाब से रेवाड़ी लेकर जा रहे थे गोवंश बेरी में पकड़े

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:20 AM (IST)
कैंटर में ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे 16 गोवंश, पुलिस ने पकड़ा
कैंटर में ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे 16 गोवंश, पुलिस ने पकड़ा

-पंजाब से रेवाड़ी लेकर जा रहे थे गोवंश, बेरी में पकड़े संवाद सूत्र,बेरी (झज्जर) : गोवंशों को लेकर जा रहे कैंटर को पुलिस ने पकड़ा है। जांच की तो पाया कि कैंटर में 16 गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे। जिनमें गाय, बैल व सांड थे। गोवंशों को लेकर जा रहे कैंटर चालक व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। जो गोवंशों को पंजाब से लेकर आए थे और रेवाड़ी की तरफ लेकर जा रहे थे। जब वे बेरी से गुजरने लगे तो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कैंटर को रुकवाया और तलाशी ली। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जांच अधिकारी एसआइ राजेश ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को गुप्त सूचना मिली कि गोवंशों को कैंटर में ठूंस-ठूंसकर ले जाया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस टीम ने बेरी में नाकेबंदी कर ली। इसी दौरान कलानौर की तरफ से एक कैंटर आता दिखाई दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर कैंटर को रूकवाया और उसकी तलाशी ली। जिसमें 11 गाय, 2 बछड़े व 3 बैल शामिल थे। कैंटर चालक व अन्य को भी काबू किया गया है। जिनकी पहचान पंजाब के गांव मोड मंडी जिला बठिडा निवासी विशाल कुमार व उसके ही गांव के हैप्पी के रूप में हुई है। प्राथमिक पूछताछ में कैंटर चालक ने बताया कि वह इन गोवंशों को पंजाब से लेकर आया था। वहीं उसकी जिम्मेदारी रेवाड़ी तक की थी। वह कैंटर को रेवाड़ी तक लेकर जाने वाला था। इस पर पुलिस ने सभी गोवंशों को मुक्त किया और बेरी की गोशाला में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। ताकि मामले की तय तक पहुंचा जा सके। गोवंशों को छिपाए जाने के लिए तिरपाल से गाड़ी को ढका हुआ था।

chat bot
आपका साथी