32 केंद्रों पर 1570 लाभार्थी जुड़े टीकाकरण अभियान से

- अब तक के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत 64.72 फीसद लक्ष्य पूरा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:30 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:30 AM (IST)
32 केंद्रों पर 1570 लाभार्थी जुड़े टीकाकरण अभियान से
32 केंद्रों पर 1570 लाभार्थी जुड़े टीकाकरण अभियान से

- अब तक के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत, 64.72 फीसद लक्ष्य पूरा फोटो : 25 जेएचआर 29, 30 जागरण संवाददाता, झज्जर : सोमवार को जिला में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए अब तक का सबसे बड़े टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें जिले के हर स्वास्थ्य केंद्र को टीका लगाने के लिए केंद्र बनाया गया। सोमवार को इस कड़ी में कुल 32 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। हालांकि, टीकाकरण अभियान को शुरू हुए 10 दिन बीच चुके हैं, लेकिन सोमवार को सबसे अधिक केंद्रों पर टीकाकरण हुआ और लाभार्थियों ने टीका लगवाया। बॉक्स : सोमवार को जिले में 32 सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन टीकाकरण शुरू किया गया है। जिसमें जिले की 22 पीएचसी, 6 सीएचसी, 2 सिविल अस्पताल, एक बहादुरगढ़ का प्राइवेट अस्पताल व व‌र्ल्ड कॉलेज शामिल हैं। जिन पर सोमवार को कुल 1570 लाभार्थियों ने टीका लगवाया। वहीं जिले में कुल 5700 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जिसके लिए 7990 कोरोना वैक्सीन की डोज जिले में आई हुई हैं। तय किए गए टारगेट में से कुल 3689 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया है। जो कुल लक्ष्य का 64.72 फीसद हैं। वहीं अब विभाग 5700 के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जुटा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जिन लोगों ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया है, उन सभी का स्वास्थ्य ठीक है। किसी को भी कोई दिक्कत नहीं हुई, इसलिए शेष बचे लाभार्थियों को टीका लगवाने के लिए आह्वान किया जा रहा है। जबकि, सीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी व चिकित्सक स्वयं टीका लगवा चुके हैं। - डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक के मुताबिक सोमवार को जिले के 32 सेंटरों पर टीकाकरण किया गया। कुल 1570 लोगों ने टीका लगवाया। जबकि, कुल 3689 लोग कोरोना टीका लगवा चुके हैं। टीका लगवाने वाले सभी स्वस्थ है।

chat bot
आपका साथी