28 विद्यार्थियों सहित 148 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस पहुंचे 742

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए। इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:37 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:37 AM (IST)
28 विद्यार्थियों सहित 148 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस पहुंचे 742
28 विद्यार्थियों सहित 148 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस पहुंचे 742

जागरण संवाददाता, झज्जर :

कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही कहीं भारी ना पड़ जाए। इसके लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके। लेकिन, बाजार की स्थिति देखें तो काफी लोग बिना मास्क के ही बाहर घूमते नजर आते हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 28 विद्यार्थी व एक अध्यापक सहित 148 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 91 कोरोना संक्रमित ठीक हुए। अप्रैल माह की शुरूआत से ही लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि लगातार तीन दिनों तक एक सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले तीन दिनों में कुल 433 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। जहां बुधवार को 125, वीरवार को 160 व शुक्रवार को 148 कोरोना संक्रमित आए हैं। अब तक जिले में 7160 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 6314 ठीक हो चुके हैं। 104 लोगों की मौत हो गई और 742 कोरोना संक्रमितों का फिलहाल उपचार चल रहा है। जिला की बात करें तो फिलहाल अस्पतालों में 582 बेड उपलब्ध हैं, इनमें से कोरोना संक्रमितों के लिए 52 बेड अधिकृत किए गए हैं। ऑक्सीजन बेड की बात करें तो 230 हैं और इनमें से 20 बेड अधिकृत किए हुए हैं। आइसीयू बेड की बात करें तो 91 व 28 वेंटिलेटर युक्त बेड हैं। कोरोना महामारी के संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। कोरोना संक्रमितों के लिए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया हैं, जहां पर कोरोना मरीजों को दाखिल किया जाता है। इसके लिए ड्यूटी देने वाले स्टॉफ के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई। एंट्री के लिए पीपीपी कीट व मास्क पहनकर ही स्टॉफ आइसोलेशन वार्ड में एंट्री करता हैं। ताकि खुद कोरोना संक्रमण से बचते हुए मरीजों का उपचार हो सके। साथ ही कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभाग अलर्ट पर है। सभी स्टॉफ को निर्देश दिए हैं, जो संक्रमण को रोकने के लिए जुटा हुआ है। लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए विभाग प्रयास कर रहा है।

डा. संजय दहिया, सीएमओ, झज्जर।

chat bot
आपका साथी