अब तक जिला में हुई 144586 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद

जागरण संवाददाता झज्जर जिला में रबी खरीद सीजन के दौरान मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:27 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:27 AM (IST)
अब तक जिला में हुई 144586 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद
अब तक जिला में हुई 144586 मीट्रिक टन गेंहू की खरीद

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला में रबी खरीद सीजन के दौरान मंडियों व खरीद केंद्रों पर गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से जारी है। जिला में अभी तक एक लाख 44 हजार 586 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक मनीषा मेहरा ने बताया कि जिला की 10 खरीद केंद्रों पर अब तक एक लाख 44 हजार 586 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। सरकार द्वारा गेहूं के लिए 1975 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर फसलों का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने खरीद एजेंसी के आंकड़ों का ब्यौरा देते हुए बताया कि झज्जर अनाज मंडी में 43983 मीट्रिक टन, बादली अनाज मंडी में 6922 मीट्रिक टन, ढाकला में 11636 मीट्रिक टन, बेरी अनाज मंडी में 26028 मीट्रिक टन, मातनहेल अनाज मंडी में 19125 मीट्रिक टन, माजरा डी में 12852 मीट्रिक टन, छारा में 8686 मीट्रिक टन, बहादुरगढ़ अनाज मंडी में 3951 मीट्रिक टन, आसौदा में 5843 मीट्रिक टन तथा पाटौदा खरीद केंद्र पर अब तक 5560 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद करते हुए उठान प्रक्रिया प्रभावी ढंग से जारी है।

chat bot
आपका साथी