हाई-रिस्क देशों से आए 12 यात्री, रिपोर्ट नेगेटिव, सैंपल के बाद भेजें जा रहे जिला में

- सैंपलिग के लिए दो मोबाइल टीम विभाग ने की सक्रिय औद्योगिक इकाईयों में आज से शुरु होगी सैंपलिग - स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ की सैंपलिग का भी तैयार हो रहा डाटा - मास्क की गंभीरता को समझने से ही होगा नए वैरिएंट से बचाव अब चालान काटने की शुरु हुई मुहिम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 07:25 PM (IST)
हाई-रिस्क देशों से आए 12 यात्री, रिपोर्ट नेगेटिव, सैंपल के बाद भेजें जा रहे जिला में
हाई-रिस्क देशों से आए 12 यात्री, रिपोर्ट नेगेटिव, सैंपल के बाद भेजें जा रहे जिला में

जागरण संवाददाता, झज्जर : वैरिएंट ओमिक्रोन की आहट के साथ चौतरफा गतिविधियां तेज हो गई है। बगैर मास्क पहने हुए लोगों पर अब जहां सख्ती होने लगी हैं। वहीं, सैंपलिग के लिए दो मोबाइल टीम को एक्टिव कर दिया गया है। जो कि सोमवार से औद्योगिक इकाईयों से जुड़े स्टाफ की सैंपलिग शुरु कर देगी। साथ ही बैंक, शैक्षणिक संस्थाओं आदि में कार्य करने वाले स्टाफ का डाटा तैयार हो रहा है। आने वाले दिनों में शेड्यूल के तहत इन सभी की सैंपलिग होगी। सैंपलिग को लेकर भी अब विभाग गंभीर हो गया है। जिसका आंकड़ा 1500 प्रतिदिन से ज्यादा रिकार्ड हो रहा है। बॉक्स : इधर, विभागीय रिकार्ड के मुताबिक हाई-रिस्क की सूची में शामिल देशों से अभी तक कुल 12 यात्री झज्जर जिला पहुंचे हैं। जिनमें से सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है। हालांकि, विदेश से कुल 66 यात्री जिला झज्जर के आए है। जिसमें मुख्यत: तीन हाई-रिस्क देशों की सूची में शामिल 12 यात्री है। रोजाना एक दफा स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेशी धरा से वापिस लौटे यात्रियों से संपर्क कर रही हैं। कोविड प्रोटोकाल के तहत उन्हें क्वारंटाइन किया गया है। कोविड से जुड़ा किसी भी तरह का लक्षण दिखाई देने की सूरत में विभाग से संपर्क करने की बात कही जा रही है। स्टाफ की सैंपलिग का भी तैयार हो रहा डाटा : सैंपलिग के दायरे को व्यापक स्तर पर ले जाते हुए टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। रोजाना 15 सौ से ज्यादा सैंपल लिए जा रहे हैं। स्टाफ की सैंपलिग को लेकर भी विभाग के स्तर पर कार्य चल रहा है। शेष, मुख्यालय के स्तर पर आने वाले निर्देशों के आधार पर इसे और भी बढ़ाया जा सकता है। इधर, डा. सिविल सर्जन डा. संजय दहिया के मुताबिक विभाग के स्तर पर प्रयास है कि टीम के स्तर पर कोई भी कोविड स्प्रेडर नहीं बनें। इसलिए, स्टाफ के सभी सदस्यों की सैंपलिग का कार्य तेज गति से चल रहा है। उधर, मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ चालान काटने की मुहिम शुरु कर दी गई है। आमजन को सचेत करते हुए कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा के ²ष्टिगत सभी मास्क का इस्तेमाल करते हुए अपने कार्यों को गति दें। प्रतिक्रिया : हाई-रिस्क देशों की सूची से अभी तक 12 यात्री आए है। जबकि, कुल 66 यात्रियों में तीन की स्क्रीनिग होना शेष है। विदेश से आए सभी यात्रियों के सैंपल लेने के बाद ही उन्हें जिला में भेजा जा रहा है। सामूहिक स्तर पर सभी को प्रेरित किया जा रहा है कि वे मास्क का इस्तेमाल करें और वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। डा. संजय दहिया, सिविल सर्जन, झज्जर

chat bot
आपका साथी