Corona Vaccination: झज्जर में कोरोना टीकाकरण में युवाओं की भागीदारी बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील

झज्जर में साढ़े सात लाख से अधिक डोज लग चुकी है। अब तक हुए टीकाकरण में पहली डोज लगवाने वालों में से करीब एक तिहाई लोगों ने दूसरी डोज ली है। पहली डोज की बात करें तो 18-44 वर्षीय 3 लाख 55 हजार 687 लोगों ने पहली डोज ली है।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:00 AM (IST)
Corona Vaccination: झज्जर में कोरोना टीकाकरण में युवाओं की भागीदारी बढ़ी, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील
झज्जर में कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से की अपील।

झज्जर, जागरण संवाददाता। झज्जर में साढ़े सात लाख से अधिक डोज लग चुकी है। अब तक हुए टीकाकरण में पहली डोज लगवाने वालों में से करीब एक तिहाई लोगों ने दूसरी डोज ली है। अब लोगों को दूसरी डोज लेने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। जिले में 5 लाख 78 हजार 809 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। वहीं 1 लाख 86 हजार 272 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। पहली डोज लेने वालों में से 32.18 फीसद लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है।

कोरोना टीकाकरण के युवा रहे है आगे

टीकाकरण करवाने में 18-44 वर्षीय आगे हैं। पहली डोज की बात करें तो 18-44 वर्षीय 3 लाख 55 हजार 687 लोगों ने पहली डोज ली है। वहीं 58 हजार 796 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। हालांकि दूसरी डोज लगवाने वालों की बात करें तो सबसे आगे 45-59 वर्षीय हैं। सबसे अधिक 45-59 वर्षीय कुल 68 हजार 386 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। स्वास्थ्य विभाग भी टीकाकरण की संख्या को अधिक बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है।

डिप्टी सिविल सर्जन डा. संजीव मलिक ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण करने के उद्देश्य से विभाग काम कर रहा है। इसके लिए विभिन्न टीमें जुटी हुई हैं। साथ ही अनेक स्थानों पर टीकाकरण सेंटर बनाए जा रहे हैं। लाभार्थियों की पहुंच के नजदीक टीकाकरण सेंटर बनाए जाते हैं। जिससे कि किसी भी लाभार्थियों को टीकाकरण करवाने के लिए पहुंचने में कोई भी परेशानी ना हो। अब तक 765081 डोज लगी है। वहीं पहली डोज 578809 ने लगवाई, इनमें से 61.45 फीसद (355687 डोज) 18-44 वर्षीय लोगों ने लगवाई है। अभी तक 186272 लोगों को दूसरी डोज लगी है, जिनमें से 36.71 फीसद (68386 डोज) 45-59 वर्षीय लोगों को लगी है। लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया जा रहा है। ताकि सभी लोगों को वैक्सीनेशन किया जा सके। लोगों में भी टीकाकरण के प्रति उत्साह दिखाई दे रहा है।

हेल्थ वर्कर को लगी पहली डोज : 5888

हेल्थ वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4282

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी पहली डोज : 6340

फ्रंट लाइन वर्कर को लगी दूसरी डोज : 4035

18-44 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 355687

18-44 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 58796

45-59 वर्षीय लोगों को लगी पहली डोज : 123519

45-59 वर्षीय लोगों को लगी दूसरी डोज : 68386

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगी पहली डोज : 87375

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगी दूसरी डोज : 50773

अब तक लगी कुल पहली डोज : 578809

अब तक लगी कुल दूसरी डोज : 186272

अब तक हुआ कुल टीकाकरण : 765081

chat bot
आपका साथी