जीना इसी का नाम : कोरोना मरीजों के लिए युवाओं के संगठनों ने रोहतक में बनाया आपातकालीन प्लाज्मा पैनल

यह प्‍लाज्‍मा पैनल हरियाणा के अलावा दिल्ली व यूपी में भी मरीजों की सहायता कर रहा है। उनका दावा है कि आपातकालीन रक्तदान व प्लाज्मा पैनल की ओर से अब तक 166 यूनिट प्लाज्मा व 350 यूनिट रक्त जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया गया है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 05:35 PM (IST)
जीना इसी का नाम : कोरोना मरीजों के लिए युवाओं के संगठनों ने रोहतक में बनाया आपातकालीन प्लाज्मा पैनल
रोहतक में युवाओं का प्‍लाज्‍मा पैनल तीन राज्‍यों में प्‍लाज्‍मा पहुंचा रहा है

रोहतक [रतन चंदेल] कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए जीवनदायी प्लाज्मा देने की पहल युवाओं ने की है। युवाओं के अलग अलग संगठनों ने मिलकर आपातकालीन प्लाज्मा पैनल बनाया है। पैनल के सदस्य न केवल रक्तदान बल्कि प्लाज्मा के माध्यम से भी मरीजों की मदद कर रहे हैं। पैनल के संयोग जेपी गौड ने बताया कि पैनल का गठन इसी महीने छह मई को किया गया था। यह पैनल हरियाणा के अलावा दिल्ली व यूपी में भी मरीजों की सहायता कर रहा है। उनका दावा है कि आपातकालीन रक्तदान व प्लाज्मा पैनल की ओर से अब तक 166 यूनिट प्लाज्मा व 350 यूनिट रक्त जरूरतमंद मरीजों को उपलब्ध कराया गया है।

गौड़ के मुताबिक 16 मई को सर्वाधिक 19 यूनिट प्लाज्मा रोहतक, झज्जर, पानीपत, बहादुरगढ़ व गुरुग्राम के मरीजों को दिलाया गया। सेवाभारती की प्रेरणा एवं सिविल सोसाइटी के सहयोग से पैनल की संस्थाओं के कार्यकर्ता मरीजों को रक्त व प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए जुटे रहते हैं। कोडिड से ठीक हुए मरीजों को प्लाज्मा डोनेट के लिए प्रेरित किया जाता है।

सहसंयोजक पुनीत शांडिल्य और टीम के सदस्य व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे को सूचनाएं व मांग पहुंचाते हैं। कोर कमेटी के व्हाट्सअप ग्रुप में क्रिटिकल मरीजों की मांग डाली जाती है। इसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाता है। पुनीत की अगुआई में सहसंयोजकों वीरेंद्र वशिष्ठ, अंकित दूहन व मनोज कुमार डोनर की काउंसलिंग करके प्लाज्मा दान के लिए तैयार करते हैं। कई बार तो देर रात भी मरीजों को प्लाज्मा व रक्त उपलब्ध कराया गया। बनारस में अनीमिया से ग्रस्त महिला को दो यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया। पैनल के जुड़ने व प्लाज्मा दान या रक्तदान के लिए 24 घंटे हेल्पलाइन भी दिए गए हैं।

ये संगठन हैं शामिल :

गौड़ के मुताबिक इसमें अनेक संगठन शामिल हैं। जिनमें समाज के सारथी दिल्ली, युवा साथी ग्रुप नारनोल, वी विद यू फाउंडेशन, जन विकास दिल्ली, सर्व फॉर ह्यूमैनिटी यूपी, आस्था फाउंडेशन, ब्लड डोनर रेवाड़ी, हेल्पिंग युथ वेलफेयर पानीपत, एक लक्ष्य केवल सेवा सोनीपत, संकट मोचक रक्त समूह मध्य प्रदेश, ब्लड ऑन डिमांड दिल्ली, महाकाल ब्लड सेवा बरवाला, महाकाल ब्लड सेवा पंचकूला, बहादुरगढ़ रक्तदाता ग्रूप, ब्लड डोनर एसोसिएशन रायबरेली, ऊना ब्लड सर्विस ऊना, नया कदम नई सोच गुरुग्राम, ब्लड डोनर नीलोखेड़ी, जय हिंद समाजिक सेवा सहारनपुर, शहीद भगत सिंह ग्रुप उत्तर प्रदेश, मे आई हेल्प यू ग्रुप झांसी, एक कदम मानवता की ओर चंडीगढ़ व यूथ फाउंडेशन हिसार आदि शामिल हैं।

नेता व अधिकारियों ने की सराहना :

पैनल के संयोजक गौड़ का कहना है कि कोरोना महामारी में पैनल के कार्याें को देखते हुए मंत्री संदीप सिंह, रोहतक के सांसद डा. अरविंद शर्मा, राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, वरिष्ठ आइएएस कैप्टन शक्ति सिंह, सिविल सोसाइटी कंट्रोल रूम के संरक्षक राजेश जैन, जिला प्रशासन सिविल सोसाइटी कोआर्डिनेशन कमेटी संयोजक मंजुल पालीवाल, रेडक्रॉस सचिव देवेंद्र चहल, कमेटी सदस्य रविंद्र सक्सेना, राजेश लूम्बा टीनू, नरेश जैन, कंट्रोल रूम नोडल ऑफिसर जयप्रकाश कौशिक, डा. बिजेंद्र कुमार, सुशील कुमार आदि ने सराहना की।

chat bot
आपका साथी