हिसार में वैक्सीन लगवाने में युवा वर्ग सबसे आगे, कुल डोज में से 39 फीसद युवाओं ने लगवाई वैक्सीन

हिसार जिले में 18 से 44 के युवा वर्ग में अब तक 210058 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है जो अन्य वर्गों से कहीं अधिक है। हिसार में अब तक कुल 535459 लोगों को वैक्सीन लगी है। इनमें युवा वर्ग की भागीदारी 39.22 फीसद रही है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 01:41 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 01:41 PM (IST)
हिसार में वैक्सीन लगवाने में युवा वर्ग सबसे आगे, कुल डोज में से 39 फीसद युवाओं ने लगवाई वैक्सीन
हिसार जिले में वैक्सीनेशन में युवा वर्ग सबसे आगे निकल गया है।

जागरण संवाददाता, हिसार: हिसार में वैक्सीनेशन में युवा वर्ग सबसे आगे निकल गया है। जिले में 18 से 44 के युवा वर्ग में अब तक 210058 लोग वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है, जो अन्य वर्गों से कहीं अधिक है। हिसार में अब तक कुल 535459 लोगों को वैक्सीन लगी है। इनमें युवा वर्ग की भागीदारी 39.22 फीसद रही है। वहीं दूसरे नंबर पर 60 से अधिक आयु वर्ग के लोग रहे है। जिले में वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। जिले में वैक्सीन के नोडल अधिकारी डा. जितेंद्र ने बताया कि हिसार में कुल 12 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट है। जिनमें हम करीब 50 फीसद तक पहुंच गए है। अभी वैक्सीनेशन का आधा सफर और तय करना है। हमारी प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द वैक्सीनेशन हो जाए।

डा. जितेंद्र का कहना है कि अब तक जिले में लगातार वैक्सीनेशन होता रहा है। वहीं विभाग की तरफ से जितनी वैक्सीन भेजी जाती है। उसके अनुसार वैक्सीन के कैंप लगाकर वैक्सीन लगवाई जा रही है। हिसार में 19 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरु किया गया था। इन सात महीनों में जितनी वैक्सीन जिले को मिली है, उसके अनुसार लगातार वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है। रविवार को भी वैक्सीनेशन जारी रहता है। बुधवार को टीबी अस्पताल और सिविल अस्पताल में वैक्सीन लगाई जा रही है।

गौरतलब है कि जिले में तीन मई को 18 से 44 आयु वर्ग में वैक्सीनेशन आरंभ किया गया था। लेकिन तब से जिले में वैक्सीन की दिक्कत रहने लगी है। क्योंकि पहले केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन भेजी जाती थी लेकिन अब राज्य सरकार से वैक्सीनेशन भेजी जा रही है। लेकिन अब वैक्सीन अधिक मात्रा में ना आकर काफी कम मात्रा में भेजी जाती है जिसके बाद विभाग मेगा कैंप आयोजित करता है। विभागा अधिकारियों का कहना है कि अगर लगातार वैक्सीन मिलते रहे तो वैक्सीन के बाकी टारगेट को बहुत जल्द पूरा कर सकते हैं।

पहली डोज लगी - 440214

हैल्थ वर्कर -14416

फ्रंटलाइन वर्कर - 8681

60 से अधिक आयु वर्ग - 93693

45-60 आयु वर्ग - 113366

18-44 आयु वर्ग - 210058

----------------

दूसरी डोज लगी - 95245

हैल्थ वर्कर - 10251

फ्रंटलाइन वर्कर - 4381

60 से अधिक आयु वर्ग - 36221

45-60 आयु वर्ग में गंभीर मरीज - 34211

18-44 आयु वर्ग -34211

chat bot
आपका साथी