कोविड नियमानुसार 50 स्थानों पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : एडीसी

जागरण संवाददाता हिसार अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविद्रा पाटिल ने कहा कि कोविड-19 के निध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:02 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:02 AM (IST)
कोविड नियमानुसार 50 स्थानों पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : एडीसी
कोविड नियमानुसार 50 स्थानों पर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : एडीसी

जागरण संवाददाता, हिसार : अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविद्रा पाटिल ने कहा कि कोविड-19 के निर्धारित मापदंडों की अनुपालना के साथ 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिले के 50 स्थानों पर किया जाएगा। प्रत्येक स्थान पर अधिकतम 50 प्रतिभागी ही भाग ले सकेंगे। मुख्य आयोजन स्थानीय महावीर स्टेडियम में किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त योग दिवस के आयोजन को लेकर लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जिला मुख्यालय, उपमंडल स्तर सहित विभिन्न 50 स्थानों पर मनाया जाएगा। योग दिवस के आयोजन को लेकर हिसार उपमंडल के 26, बरवाला के नौ, हांसी के 11 और नारनौंद के चार स्थानों को चिन्हित किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविद्रा पाटिल ने जिले में विभिन्न स्थानों पर मनाए जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम को लेकर सफाई व्यवस्था, पेयजल, सुरक्षा सहित अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर हांसी के एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत, सीईओ जिला परिषद जयदीप सिंह, हिसार एसडीएम जगदीप सिंह, बरवाला एसडीएम राजेंद्र कुमार, नगराधीश मोहित कुमार, डीएसपी अशोक कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी