किसान आंदोलन के समर्थन में कर्मचारियों ने मय्यड़ टोल पर दिया धरना

संवाद सहयोगी हांसी तीनों कृषि कानूनों व पावर बिल 2020 को रद करवाने की मांग को लेकर दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:19 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:19 AM (IST)
किसान आंदोलन के समर्थन में कर्मचारियों ने मय्यड़ टोल पर दिया धरना
किसान आंदोलन के समर्थन में कर्मचारियों ने मय्यड़ टोल पर दिया धरना

संवाद सहयोगी, हांसी : तीनों कृषि कानूनों व पावर बिल 2020 को रद करवाने की मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में रविवार को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने जिले के सभी टोल पर धरना दिया। इस दौरान क्रमिक अनशनकारी कर्मबीर उर्फ बबलू पुनिया व रामफल रामायण को जिला प्रधान सुरेंद्र यादव व ब्लॉक टीम ने माला पहनाकर पूरा दिन मय्यड़ टोल पर धरना दिया। धरने के दौरान किसान, कर्मचारी, मजदूर एकता के नारे लगाए गये व केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना की गई।

धरने को संबोधित करते हुए जिला प्रधान सुरेंद्र यादव, ब्लाक प्रधान सुरेंद्र हुड्डा, ब्लॉक सचिव ऋषिकेश ढांडा ने कहा कि किसान काले कानूनों के खिलाफ लगातार इस कड़ाके की ठंड में दिल्ली सहित सभी पांचों बॉर्डर पर आंदोलन किये हुए हैं लेकिन मौजूदा सरकार घमंड में चूर होकर किसानों को वार्ता के लिए तारीख पर तारीख देने का काम कर रही है। धरने के माध्यम से कर्मचारी नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द तीन कृषि काले कानून रद्द करें और पावर बिल 2020 रद्द करें। उन्होंने बताया कि किसानों के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा हजारों की संख्या में दिल्ली के बाहर पांचों बॉर्डर पर 20 जनवरी को जत्थों के साथ प्रदर्शन करते हुए समर्थन करेंगे। इस अवसर पर उपप्रधान तुलसीदास वर्मा, भगवान सिंह सैनी, कैशियर कृष्ण यादव, मंगतराम, सोमबीर मोर, सुखबीर मलिक, पवन कुमार, विनोद पान्नू, संदीप पूनिया, राजेश सैनी, अनिल चौहान, सोनू गुर्जर, सत्यनारायण, दिनेश बामल, अवनीश आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी