भागवत कथा के पहले दिन महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

अग्रवाल परिवार द्वारा सिसाय कालीरामण के चबूतरे पर श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 11:06 PM (IST)
भागवत कथा के पहले दिन महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
भागवत कथा के पहले दिन महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

संवाद सहयोगी,नारनौंद : अग्रवाल परिवार द्वारा सिसाय कालीरामण के चबूतरे पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। यह 10 से 17 सितंबर तक चलेगा। कथा के पहले दिन भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश उठाकर मंगल गीत गाते हुए यात्रा में शामिल हुई। वहीं श्रद्धालु श्रीकृष्ण जी की महिमा के गीतों की धुन पर पूरे रास्ते नाचते गाते भक्ति भाव में डूबे रहे। कलश यात्रा आज सुबह श्री श्याम मंदिर सिसाय से शुरू हुई जिसमें अग्रवाल परिवार के रोशनलाल ने भागवत कथा को सिर पर धारण कर यात्रा में सबसे आगे चले। उनके साथ साथ महिलाएं कलश को अपने सिर पर धारण कर उनके साथ चली। यात्रा में कथावाचक आचार्य राघवेंद्र सरकार द्वारा गाए गए मधुर भजनों द्वारा श्रद्धालु इतने खुश हुए कि वह सारे रास्ते नाचते गाते श्रीकृष्ण की भक्ति में ही लीन हो गए। कलश यात्रा गांव की मैन गलियों, बाजारों और बस स्टैंड से होते हुए कालीरामण चबूतरे पर पहुंची। इस बीच में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा का फूलों द्वारा स्वागत किया। आचार्य राघवेंद्र सरकार द्वारा विधिपूर्वक पूजन किया गया। कथा वाचक आचार्य राघवेंद्र सरकार ने श्रद्धालुओं को पावन कलश यात्रा का महत्व बताते हुए कहा कि कलश में ब्रह्मा, विष्णु और महेश तीनों देवों का वास होता है। अत: इस कलश को धारण करने वालों सहित जिस जिस क्षेत्र में यह यात्रा जाती है उन सभी के लिए अति कल्याणकारी होती है। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के लोगों ने समस्त ग्राम वासियों के साथ सुभाष जैन नरेश अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, अजीत सरपंच, ओमप्रकाश सरपंच, राकेश जैन, दीपक, शांडिल्य और अन्य ने श्रद्धालुओं ने भागवत कथा का आनंद लिया।

chat bot
आपका साथी