कुंदनापुर गांव में शराब ठेके के खिलाफ विरोध में उतरी महिलाएं, बच्चों को शराब बेचने का आरोप

संवाद सहयोगी हांसी कुंदनापुर गांव में शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने बुधवार को विरो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:30 AM (IST)
कुंदनापुर गांव में शराब ठेके के खिलाफ विरोध में उतरी महिलाएं, बच्चों को शराब बेचने का आरोप
कुंदनापुर गांव में शराब ठेके के खिलाफ विरोध में उतरी महिलाएं, बच्चों को शराब बेचने का आरोप

संवाद सहयोगी, हांसी : कुंदनापुर गांव में शराब बिक्री के खिलाफ महिलाओं ने बुधवार को विरोध का बिगुल फूंक दिया। आक्रोशित महिलाओं ने शराब ठेके पर ताला जड़ दिया। आरोप लगाया कि गांव में शराब ठेकेदार ने शराब बिक्री के तमाम नियम कायदों को ताक पर रख रखा है और बच्चों को भी शराब बेची जा रही है। ठेके के आसपास शराबियों का 24 घंटे जमावड़ा रहता है जो महिलाओं पर आते-जाते फब्तियां कसते हैं।

कुंदनापुर गांव के मेन रोड पर शराब का ठेका है। ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि यहां नाबालिग बच्चों को भी शराब बेची जाती है। जिससे गांव के बच्चों का पीढ़ी तो खराब हो ही रही है, इसके अलावा ठेके के आसपास खुलेआम लोग शराब पीते हैं। जिससे गांव का माहौैल खराब हो रहा है। महिलाओं ने एकजुटता दिखाते हुए बुधवार को शराब ठेका बंद करवा दिया और प्रशासन को शराब ठेका गांव से दूर करने की मांग की। शराब ठेकेदार की करतूतों से गुस्साई महिलाओं ने काफी देर तक नारेबाजी की और समस्या के समाधान की प्रशासन से गुहार लगाई। महिलाओं ने कहा कि शराब पीकर लोग पूरा दिन हुड़दंग करते हैं व महिलाओं यहां से गुजरना भी मुश्किल हो गया है। कई शराबी तो महिलाओं से छेड़छाड़ तक पर उतारु हो जाते हैं। शराबियों की हरकतों से काफी समय से महिलाएं परेशान थी और आखिर परेशान होकर उन्हें विरोध का ये कदम उठाना पड़ा। शराब ठेके पर पहुंचकर महिलाओं ने ताला जड़ दिया। महिलाओं के गुस्से को देखते हुए शराब ठेके में मौजूद ठेकेदार के कारिदे मौके से रफुचक्कर हो गए। महिलाओं ने कहा कि अगर जल्द प्रशासन द्वारा शराब ठेका बंद नहीं करवाया गया तो वह बड़ा आन्दोलन करने पर मजबूर होंगी।

chat bot
आपका साथी