महिला ने धोखाधड़ी से डेयरी पर कब्जा करने पर आरोपित और पुलिस का नाम लेकर सुसाइड करने की धमकी दी

जागरण संवाददाता हिसार सेक्टर 13 निवासी स्नेह सिगला ने सेक्टर-13 निवासी एक व्यक्ति पर उससे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:56 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:56 AM (IST)
महिला ने धोखाधड़ी से डेयरी पर कब्जा करने पर आरोपित और पुलिस का नाम लेकर सुसाइड करने की धमकी दी
महिला ने धोखाधड़ी से डेयरी पर कब्जा करने पर आरोपित और पुलिस का नाम लेकर सुसाइड करने की धमकी दी

जागरण संवाददाता, हिसार : सेक्टर 13 निवासी स्नेह सिगला ने सेक्टर-13 निवासी एक व्यक्ति पर उससे धोखाधड़ी कर उसकी डेयरी पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले में कहा कि उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए वह सुसाइड करेगी और इसकी जिम्मेदार पुलिस और सेक्टर 13 निवासी आरोपित होगा, जिसने उसकी डेयरी पर कब्जा किया है। महिला स्नेह ने बताया कि उसने आरोपित से पांच लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। महिला ने बताया कि आरोपित ने उसे कहा था कि वह ब्याज के कागजात नहीं बनवा सकता। इसलिए वह उसे डेयरी की अलॉटमेंट के कागज बनवाकर दे दें, उसने कहा था कि यह वह अपनी बहन के नाम से बनवा देगा। स्नेह ने बताया था कि उसने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया और उसे अपनी डेयरी की अलॉटमेंट बनवाकर उसे दे दी। उस दौरान उन दोनों में 11 महीने का करार हुआ था। महिला ने बताया कि उसने 10 महीने का प्रति महीने 25 हजार रुपये ब्याज के हिसाब से आरोपित को चुकता कर दिया था। लेकिन उसे पांच लाख रुपये देने के लिए वह उसके पीछे चक्कर लगाती रही। लेकिन पांच लाख रुपये आरोपित नहीं लिए। पीड़िता ने आरोप लगाया की आरोपित ने उसके पति गुलशन पर 15 अप्रैल को सातरोड स्थित उसके डेयरी में हमला करवाया। उस दौरान 20-25 युवकों को भेजकर उसके पति गुलशन के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद आरोपित ने उसकी डेयरी पर कब्जा कर लिया। महिला ने बताया कि आरोपिता के ऐसा करने से वह सड़क पर रहने को मजबूर है। क्योंकि उसके पति को उनके काम में नुकसान हो गया था, जिसके बाद उसने कई लोगों से कर्ज लेकर अपनी डेयरी शुरु की थी। अब उसे कर्जदारों का कर्ज चुकाना है। लेकिन आरोपित ने उसकी डेयरी पर कब्जा कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि उसने इस मामले में एसपी कार्यालय में शिकायत दी है, जिसके बाद सदर थाना पुलिस में भेजा गया था। पीड़िता न आरोप लगाया कि उसने सदर थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने कहा कि यह उनका आपसी मामला है, इसलिए थाना से बाहर ही सुलझा लो।

--------------------

इस मामले में दोनों पक्षों को शिकायत पर थाना में बुलाया गया था। उस दौरान जांच की गई तो यह सामने आया था कि महिला ने जमीन आरोपित के नाम करवा रखी है, इसलिए इस मामले में वे इससे अधिक कुछ नहीं कर सकते थे, महिला इस मामले में कोर्ट में अपील कर सकती है।

इंस्पेक्टर मनदीप कुमार, प्रभारी, सदर थाना, हिसार।

chat bot
आपका साथी