मंडियों में गेहूं के उठान का 95 फीसद कार्य पूर्ण

जागरण संवाददाता हिसार खरीद एजेंसियों द्वारा जिले की मंडियों में किसानों से एमएसपी पर ख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 11:54 PM (IST)
मंडियों में गेहूं के उठान का 95 फीसद कार्य पूर्ण
मंडियों में गेहूं के उठान का 95 फीसद कार्य पूर्ण

जागरण संवाददाता, हिसार :

खरीद एजेंसियों द्वारा जिले की मंडियों में किसानों से एमएसपी पर खरीदी गई पांच लाख 45 हजार 983 टन गेहूं में से पांच लाख 11 हजार 349 टन गेहूं का उठान कर लिया गया है, जोकि कुल खरीद की गई गेहूं का लगभग 95 प्रतिशत है। उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खरीदी गई एक लाख 63 हजार 88 मीट्रिक टन में से एक लाख 52 हजार 859 टन, हैफेड द्वारा खरीदी गई दो लाख 47 हजार 968 टन में से 2 लाख 28 हजार 54 टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा खरीदी गई 50 हजार 847 टन में से 48 हजार 921 टन और हरियाणा वेयरहाउसिग कोर्पोरेशन द्वारा खरीदी गई 84 हजार 80 टन में से 81 हजार 515 टन गेहूं का उठान कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक 47 हजार 356 किसानों को खरीदी गई फसल के भुगतान के रूप में 968 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि की अदायगी की जा चुकी है, जो कि कुल की जाने वाली अदायगी का लगभग 90 फीसद है।

chat bot
आपका साथी