जब प्रभु तेरे चरणों में सर झुक गया, अब जमाने की मुझको चिता नहीं..

ओम पताका फहरा एवं यज्ञ के द्वारा आर्य समाज का वार्षिकोत्सव प्रारंभ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 11:02 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 11:02 PM (IST)
जब प्रभु तेरे चरणों में सर झुक गया, अब जमाने की मुझको चिता नहीं..
जब प्रभु तेरे चरणों में सर झुक गया, अब जमाने की मुझको चिता नहीं..

फोटो : दो

ओम पताका फहरा एवं यज्ञ के द्वारा आर्य समाज का वार्षिकोत्सव प्रारंभ

जागरण संवाददाता, हिसार : आर्य समाज माडल टाउन हिसार का वार्षिकोत्सव वेद मंत्रों के पाठ के साथ यज्ञ करके प्रारंभ हुआ। यज्ञ के उपरांत आर्य समाज, माडल टाउन के प्रधान सेठ जगदीश प्रसाद आर्य के कर कमलों से ध्वजारोहण हुआ। इसके पश्चात सत्संग में पं. प्रदीप शास्त्री ने-जब प्रभु तेरे चरणों में सर झुक गया, अब जमाने की मुझको चिता नहीं, भजन के माध्यम से ईश्वर भक्ति पर अपने विचार रखे। मुख्य प्रवक्ता आचार्य वेद प्रकाश श्रोत्रिय ने कहा कि मनुष्य का अचार और विचार शुद्ध होना चाहिए। आचार को शुद्ध करने के लिए वेद अभ्यास करना चाहिए, बिना वेद पढ़े व्यक्ति अपने विचार ठीक नहीं कर सकता और बिना विचारों के आचार ठीक नहीं हो सकता इसलिए यदि मनुष्य सुख चाहता है तो वेद पढ़े।

कार्यक्रम के संचालक एवं यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने कहा कि आज पर्यावरण बहुत दूषित हो गया है इसकी शुद्धि के लिए हम सबको यज्ञ करना चाहिए। यज्ञ से जल और वायु की शुद्धि होती है। इस अवसर पर सेठ जगदीश प्रसाद आर्य, गंगादत्त अहलावत, ओम सिंह लांबा, पवन रावलवासिया, रामकुमार रावलवासिया, पूर्व तहसीलदार महावीर, रामपाल आर्य, वीरेन्द्र आर्य, राजेश आर्य, सिम्मी काठपाल, कल्याणी आर्या, सविता वेदांशु आदि उपस्थित रहे। आचार्य सूर्यदेव वेदांशु ने बताया कि 18 सितंबर तक रोजाना सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भजन व प्रवचन होंगे। 19 सितंबर को कार्यक्रम के अंतिम दिन सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक भजन-प्रवचन होंगे। उसके बाद ऋषिभोज दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी