पापा ने जहर निगला तो 12 साल की बेटी ने बुलाई एंबुलेंस उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर/अग्रोहा कृष्णा कालोनी में रह रहे दीपक कुमार ने मानसिक परे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:01 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:01 AM (IST)
पापा ने जहर निगला तो 12 साल की बेटी ने बुलाई एंबुलेंस उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत
पापा ने जहर निगला तो 12 साल की बेटी ने बुलाई एंबुलेंस उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर/अग्रोहा : कृष्णा कालोनी में रह रहे दीपक कुमार ने मानसिक परेशानी के चलते घर में जहरीला पदार्थ निगल लिया। उस समय घर पर केवल उसकी 12 वर्षीय मासूम बेटी थी। पापा की तबीयत बिगड़ती देख मासूम ने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और अग्रोहा मेडिकल कालेज में भी ले गई। लेकिन वो अपने पिता को बचा नहीं पाई। डाक्टरों ने जब दीपक कुमार को मृत घोषित किया। उस समय मासूम बेटी पापा के पास खड़ी थी और डाक्टरों से उपचार शुरू करने की गुहार लगा रही थी। डाक्टर और स्टाफ सदस्यों ने हालात को समझते हुए मासूम बच्ची को अलग कैबिन में ले गए और परिवार के सदस्यों का नंबर लिया और उन्हें घटना की जानकारी दी। जब तक दीपक के परिजन मौके पर पहुंचे। मासूम बेटी की आंखों में आंसू थमने का नाम नही ले रहे थे और बार-बार पापा को बचाने की प्रार्थना डाक्टरों से कर रही थी।

दरअसल, आदमपुर निवासी दीपक पिछले कुछ माह से अपनी 12 वर्षीया बेटी के साथ अकेला ही अग्रोहा की कृष्णा कालोनी में रहता था। लंबे समय से उसकी पत्नी के साथ अनबन चल रही थी, जिसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। इसी परेशानी के चलते रविवार रात दीपक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत को देखते हुए 12 वर्षीय बेटी ने हौंसला दिखाते हुए एंबुलेंस को फोन कर अपने पिता को अग्रोहा मेडिकल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अग्रोहा पुलिस ने मृतक के स्वजनों के ब्यान के आधार पर इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की है। पोस्टमार्टम करवाकर शव को स्वजनों को सौंप दिया। दीपक कुमार पहले आदमपुर की लेडिज मार्केट में ओम फैशन के नाम से दुकान चलाता था। पिछले कई माह से दीपक अग्रोहा रह रहा था।

chat bot
आपका साथी