हादसे में घायल की मदद को गाड़ी धीरे की, तीन गाड़ियां आपस में टकराई

हांसी बाइपास पर सेक्टर 27-28 के नजदीक हुंडई शोरुम के निकट हुआ हादसा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 05:46 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 05:46 AM (IST)
हादसे में घायल की मदद को गाड़ी धीरे की, तीन गाड़ियां आपस में टकराई
हादसे में घायल की मदद को गाड़ी धीरे की, तीन गाड़ियां आपस में टकराई

फोटो - 12

जागरण संवाददाता, हिसार: हांसी बाइपास पर सेक्टर 27-28 के नजदीक हुंडई शोरुम के सामने बुधवार दोपहर एकाएक तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। गनीमत रही कि इस भयंकर हादसे में तीनों गाड़ियों में सवार लोगों की जान बच गई और जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि हादसे में महम निवासी एक व्यक्ति घायल हुआ। जबकि अन्य को हल्की चोटें आई। लेकिन तीन गाड़ियों के आपस में टकराने से एक गाड़ी पलट गई, वहीं दूसरी रोड से नीचे उतर गई। तीनों गाड़ियां बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में पहुंचाया। हादसे में सड़क के बीचों-बीच एक गाड़ी पलटने से और दो अन्य गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क पर जाम लग गया। क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों का मलबा सड़क पर फैल गया। भयंकर हादसे के चलते सड़क लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने गाड़ियों को सड़क किनारे करवाकर वहां ट्राफिक क्लीयर करवाया। कार की सर्विस करवाने के लिए आ रहे थे दयानंद

हादसे में घायल महम निवासी विनोद ने बताया कि वह पोते विनोद के साथ अपनी गाड़ी में सवार होकर गाड़ी की सर्विस के लिए हिसार की आटो मार्केट में आ रहे थे। दयानंद ने बताया कि जब हिसार में सेक्टर 27-28 में हुंडई शोरुम के सामने पहुंचे तो वहां कुछ देर पहले सड़क पर किसी का एक्टसीडेंट हुआ था। किसी बाइक सवार का एक्टसीडेंट होने के चलते वहां भीड़ लगी थी। दयानंद ने बताया कि घायल युवक मदद करने के लिए गाड़ी को धीरे किया था, लेकिन इतनी देर में पीछे से आ रही एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। वहीं इसके बाद एक और गाड़ी आई और उनकी गाड़ी को टक्कर मारने वाली गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। दयानंद ने बताया कि इस तरह से तीनों गाड़ियों आपस में टकरा गई। उनकी गाड़ी के पीछे लगातार दो गाड़ियों की टक्कर लगने से उनकी गाड़ी बाइपास पर सड़क के बीचों-बीच पलट गई। उन्होंने और विनोद ने सीट बैल्ट लगा रखी थी, जिससे गाड़ी पलटने से वे दोनों अपनी-अपनी सीट के उपर ही लटक रह गए। सीट बैल्ट के चलते इस भयंकर हादसे में उनका बचाव हो गया। दयानंद ने बताया कि हालांकि इसके बावजूद उनकी कमर, छाती, हाथ, सिर, मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई है। उन्हें सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। दयानंद ने बताया कि हादसे के बाद उन्होंने उनकी गाड़ी में टक्कर मारने वाले कार चालक को कहा तो वह उल्टा उससे ही झगड़ा करने लगा। दयानंद ने आरोप लगाया उनकी गाड़ी में टक्कर मारने वाले कार चालक ने उन्हें कहा कि वे जो कुछ कर सकते है कर ले, उनके उपर तो पहले भी केस चल रहा है एक और चल जाएगा तो कोई खास बात नही हैं। मामले में सदर थाना पुलिस ने दयानंद के बयान दर्ज किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी