गेहूं खरीद बंद लेकिन अब भी सड़क पर 1 लाख 71 हजार क्विंटल गेहूं पड़ा

बिगड़े मौसम ने किसानों के साथ-साथ व्यापारियों और आमजन का भी खेल खराब कर दिया है। मंडी में खुले में पड़ा गेहूं भीग गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:57 PM (IST)
गेहूं खरीद बंद लेकिन अब भी सड़क पर 1 लाख 71 हजार क्विंटल गेहूं पड़ा
गेहूं खरीद बंद लेकिन अब भी सड़क पर 1 लाख 71 हजार क्विंटल गेहूं पड़ा

जागरण संवाददाता, हिसार: बिगड़े मौसम ने किसानों के साथ-साथ व्यापारियों और आमजन का भी खेल खराब कर दिया है। मंडी में खुले में पड़ा गेहूं भीग गया है। उठान धीमा होने के कारण किसानों को अपना गेहूं भीगते हुए देखना पड़ा। अब सरकार ने दो दिन तक गेहूं खरीद बंद करने के आदेश दिए हैं ताकि उठान कार्य में तेजी की जा सके। अब भी जिले की मंडियों में 1 लाख 71 हजार क्विंटल से जयादा गेहूं पड़ा है। अब शनिवार और रविवार को केवल गेहूं उठान का काम हुआ। लेकिन रास्ते बंद होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जिला की मंडियों में गेहूं की आवक जोरों पर है। इसी के साथ ही खरीद भी की ज रही थी। लेकिन एजेंसी उठान कार्य नहीं करवा पा रही थी। सरकार और मार्केट कमेटी के नियमों के कारण गेहूं उठान धीमा हुआ। ऑनलाइन पोर्टल पर निर्देश और एंट्री के अनुसार ही उठान किया जा रहा है। ऐसे में लंबी प्रक्रिया के कारण उठान की रफ्तार थमी। अब निर्देश आए हैं कि दो दिन केवल उठान का काम किया जाएगा और खरीद बंद रहेगी। शनिवार को जिला भर में मंडियों में पड़े गेहूं का उठान किया गया। बताया जा रहा है कि दिन भर में 30 हजार क्विंटल से ज्यादा उठान हुआ। शनिवार देर रात तक उठान का रिकार्ड अपडेट होगा। मंडी अनुसार स्थिति

मंडी::::::::::आवक और (खरीद क्विंटल में)

हिसार::::::::::173615

हांसी::::::::440653

आदमपुर:::::261247

बरवाला:::::577974

उकलाना::::316427

नारनौंद:::::365416

बास::::::160028

कुल:::::::2295360

----------------

मंडी::::::::::उठान (खरीद क्विंटल में)

हिसार::::::::::62583

हांसी::::::::132656

आदमपुर:::::78258

बरवाला:::::85256

उकलाना::::43392

नारनौंद:::::128184

बास::::::49804

कुल:::::::580133 तेजी से किया जा रहा उठान कार्य: डीएमई

दो दिन मंडी में गेहूं खरीद बंद रहेगी। ताकि उठान का काम तेजी से किया जा सके। हमारा प्रयास है कि दो दिन के भीतर उठान का पेंडिग काम क्लीयर कर लिया जाए। ताकि मंडी में गेहूं रखने की जगह बने और खरीद कार्य तेजी से किया जा सके। इसके लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं।

- साहब राम, डीएमई, मार्केट कमेटी, हिसार।

chat bot
आपका साथी