सिरसा, जींद, फतेहाबाद व हिसार के किसानों का लॉकडाउन में अटका गेहूं

जागरण संवाददाता हिसार गेहूं खरीद समय पर शुरू होने के बावजूद कोरोना ने खरीद पर रुक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:48 PM (IST)
सिरसा, जींद, फतेहाबाद व हिसार के किसानों का लॉकडाउन में अटका गेहूं
सिरसा, जींद, फतेहाबाद व हिसार के किसानों का लॉकडाउन में अटका गेहूं

जागरण संवाददाता, हिसार :

गेहूं खरीद समय पर शुरू होने के बावजूद कोरोना ने खरीद पर रुकावट डालने का काम किया है। अभी भी कुछ जिले ऐसे हैं जहां से लॉकडाउन के कारण गेहूं मंडियों तक किसान ला नहीं पाए। इन जिलों में सिरसा, जींद, फतेहाबाद व हिसार शामिल हैं। हिसार में से 90 फीसद के करीब गेहूं फील्ड से आ गया है मगर अभी और भी गेहूं आना बाकी है। लॉकडाउन के कारण किसान अपने घर में ही गेहूं का भंडार किए हुए हैं। ऐसे में अब यह किसान चिता में हैं क्योंकि गेहूं का भंडारण भी सीमित दिनों तक हो सकता है। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में 6 लाख मिट्रिक टन ज्यादा गेंहू की खरीद की गई है। सरकार ने किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उनका गेहूं की खरीदा जाएगा मगर कोरोना के बढ़ते मामले आने के बाद लॉकडाउन अभी भी बढ़ता जा रहा है।

-------------

विभिन्न मंडियों में यह है खरीद की स्थिति

जिले की विभिन्न मंडियों से खरीद एजेंसियों द्वारा किसानों से एमएसपी पर खरीद की गई पांच लाख 45 हजार 983 टन गेहूं में से पांच लाख 11 हजार 349 टन गेहूं का उठान कर लिया गया है। जोकि कुल खरीद की गई गेहूं का लगभग 90 फीसद से अधिक है। अभी तक 47 हजार 356 किसानों को खरीदी गई फसल के भुगतान के रूप में 968 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि की अदायगी की जा चुकी है, जो कि कुल की जाने वाली अदायगी का लगभग 90 फीसद है।

--------

एजेंसियों ने यह की है खरीद

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग - एक लाख 63 हजार 88 टन में से एक लाख 52 हजार 859 टन हैफेड- दो लाख 47 हजार 968 टन में से दो लाख 28 हजार 54 टन। भारतीय खाद्य निगम- 50 हजार 847 टन में से 48 हजार 921 टन। हरियाणा वेयरहाउसिग कोर्पोरेशन- 84 हजार 80 टन में से 81 हजार 515 टन।

chat bot
आपका साथी