हम वृक्ष मित्र ने चलाया पौधारोपण अभियान

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर भीख नहीं किताब दो संस्था के तलवंडी राणा स्थित भवन के निर्माण क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:00 AM (IST)
हम वृक्ष मित्र ने चलाया पौधारोपण अभियान
हम वृक्ष मित्र ने चलाया पौधारोपण अभियान

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : भीख नहीं किताब दो संस्था के तलवंडी राणा स्थित भवन के निर्माण कार्य से पहले भूमि पूजन किया गया। इस दौरान हम वृक्ष मित्र संस्था ने प्रांगण में पौधारोपण का शुभारंभ किया। जिसमें जामुन, इमली, सुख चैन, पीपल, बोगनविलीया, मरुआ सहित 21 पौधे लगाए गए। अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने बच्चों के हाथ से यह सब पौधे लगवाते हुए कहा कि यदि हमें आने वाली पीढि़यों के लिए कुछ करना है तो सबसे अच्छा तरीका यह है कि हम बच्चों के हाथों से ही पौधे लगवाएं और उनके पालन की जिम्मेदारी भी उन बच्चों को सौंपे। उपाध्यक्ष माहिया समीर ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वह खाद्य पदार्थों की खाली पैकेट को फेंकने के बजाय उनमें मिट्टी भरकर बीज लगा दें ताकि पॉलिथिन का अच्छे से सदुपयोग हो सके। इस मौके पर भीख नही किताब दो की अध्यक्षा अनु चिनिया, सुरेश, रहबर फाउंडेशन के अध्यक्ष कुलभूषण रहबर, अधिवक्ता लाल बहादुर खोवाल और हम वृक्ष मित्र के पदाधिकारी विरेंद्र वर्मा, संपूर्ण सिंह, जितेंद्र श्योराण, सुरेश कोहाड़ मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी