सूक्ष्म सिचाई पद्धति से पहुंचाया जाए प्रत्येक किसान के खेत तक पानी : जेपी दलाल

कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 08:36 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 08:36 PM (IST)
सूक्ष्म सिचाई पद्धति से पहुंचाया जाए प्रत्येक किसान के खेत तक पानी : जेपी दलाल
सूक्ष्म सिचाई पद्धति से पहुंचाया जाए प्रत्येक किसान के खेत तक पानी : जेपी दलाल

फोटो 31एचआइएस 6 संवाद सहयोगी, सिवानी मंडी : कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कृषि एवं सिचाई विभाग के एसीएस देवेंद्र सिंह और अन्य उच्चाधिकारियों के साथ सिवानी के लोक निर्माण विश्राम गृह में बैठक की। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोहारू विधानसभा क्षेत्र के रेतीले इलाके में प्रत्येक किसान के खेत में सिचाई का पानी पहुंचाने के लिए नहरी व गांवों के पानी को जोहड़ तक पहुंचाया जाए ताकि वहां से उसको खेतों में ले जाकर सूक्ष्म पद्धति अपनाकर सिचाई में प्रयोग किया जा सके। कृषि मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी व लोगों से अपील की कि सूक्ष्म सिचाई प्रणाली को अपनाएं। दलाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लोहारू रेतीला व रेगिस्तानी क्षेत्र है। यहां पर भूमिगत जल भी नीचे है और अनेक गांव ऐसे हैं जहां पानी के अभाव में खेती प्रभावित हो रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में सूक्ष्म सिचाई की ऐसी योजना तैयार की जाएं जहां पर कम से कम एक हजार एकड़ भूमि पर खेती की जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि गांवों में जोहड़ों तक बरसाती पानी पहुंचाया जाए, जिसे जरूरत के समय सूक्ष्म सिचाई पद्धति से जरूरत के समय प्रयोग किया जा सके। इस दौरान कृषि एवं सिचाई विभाग के एसीएस देवेंद्र सिंह, काढा के प्रशासक एवं सिचाई विभाग के विशेष सचिव पंकज, उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य, सिचाई विभाग के चीफ इंजीनियर डा. सतबीर कादयान, काढा के चीफ इंजीनियर बिजेंद्र सिंह, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, डीएसपी मनोज कुमार, थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी