आदमपुर में दूषित पेयजल सप्लाई से लोग परेशान

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर कोरोना संक्रमण के बीच आदमपुर शहर में लगातार दूषित पानी की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:49 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:49 AM (IST)
आदमपुर में दूषित पेयजल सप्लाई से लोग परेशान
आदमपुर में दूषित पेयजल सप्लाई से लोग परेशान

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : कोरोना संक्रमण के बीच आदमपुर शहर में लगातार दूषित पानी की सप्लाई भी लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। शिव कॉलोनी में लगातार अलग-अलग गलियों से दूषित पेयजल आने की शिकायतें आ रही है। विभाग के अधिकारी तो दूषित पेयजल सप्लाई की बात ही सिरे से नकार देते हैं। उनका एक ही जवाब आता है कि विभाग के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। जबकि जब आमजन शिकायत देने कार्यालय में जाते हैं तो वहां कोई अधिकारी मौजूद ही नहीं मिलता। हाउसिग बोर्ड कॉलोनी के पीछे वाली गली में सीवरेज का पानी मिक्स होकर पेयजल की सप्लाई के साथ आ रहा है। खन्ना कॉलोनी के साथ-साथ राकेश शर्मा वाली गली में भी दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। वहीं क्रांति चौक से लेकर बस स्टैंड रोड तक सीवरेज का पानी सड़क पर बह रहा है। दो दिन बीत जानें के बाद भी इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। सरकार द्वारा यहां नई सीवरेज लाइन बिछाने की ग्रांट जारी करके ठेका भी अलाट कर दिया है। लेकिन अभी तक यहां लाइन बिछाने का काम आरंभ नहीं हुआ है। कुल मिलाकर कोरोना काल में पब्लिक हेल्थ विभाग आदमपुरवासियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।

आरटीआइ कार्यकर्ता संजय सोनी ने बताया कि विभाग में एकाध अधिकारी को छोड़कर बाकि सभी जनकार्य को लेकर सुस्त रहते हैं। उनका काम एक-दूसरे पर काम डालना भर रह गया है। इसको लेकर वे सीएम को पत्र लिख विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत करवाएंगे ताकि आमजन की समस्या का जल्द से जल्द निदान हो सके।

chat bot
आपका साथी