Water Problem: सिरसा में दूषित पानी से परेशान लोग, कालोनियों में लगे है कूड़े के ढेर

सिरसा के सेक्टर के खाली पड़े प्लाटों में कालोनी के पास दूषित पानी का भराव है। इससे दिनभर बदबू आती रहती है। इससे हमेशा बीमारी फैलने का डर बना रहता है। इस समस्या को लेकर कई बार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया है।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:18 PM (IST)
Water Problem: सिरसा में दूषित पानी से परेशान लोग, कालोनियों में लगे है कूड़े के ढेर
सिरसा में सेक्टर में लगे कुड़े के ढेर।

सिरसा, जागरण संवाददाता। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर 19 के चारों तरफ से घिरी हुई इंदिरा आवास कालोनी। पिछले पचास साल से बिसी कालोनी में सुविधाओं का अभाव है। कालोनी के समीप सेक्टर का दूषित पानी छोड़ा हुआ है। इसी के साथ जगह जगह कूड़ा कर्कट के ढेर लगे हुए हैं। जिससे हल्की हवा चलने पर घरों में कूड़ा कर्कट पहुंच रहा है। इसी के साथ दिनभर बेसहारा पशुओं का जमावड़ा कालोनी में लगा रहता है। जिससे कालोनी वासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बीमारी फैलने का बना डर

सेक्टर के खाली पड़े प्लाटों में कालोनी के पास दूषित पानी का भराव है। इससे दिनभर बदबू आती रहती है। इससे हमेशा बीमारी फैलने का डर बना रहता है। इस समस्या को लेकर कई बार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया है। मगर अभी तक समस्या का कोई हल नहीं हुआ है। साथी ही यहां के लोगों को कहना कि दिनभर लावारिस पशुओं का जमवाड़ा लगा रहता है जिसके कारण हादसे का डर भी बना रहता है। 

स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां

कालोनी के पास कूड़ा कर्कट के ढेर लगे हुए हैं। इससे हवा चलने पर कूड़ा कर्कट घरों तक पहुंच रहा है। एक तरफ तो स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दूसरी तरफ यहां पर कर्कट न उठाकर अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है।

दूषित पानी के कारण मच्छर पनप रहे

कालोनी में समस्या ही समस्या है। कालोनी के पास जगह जगह दूषित पानी का भराव हो रहा है। जिससे छोटे बच्चों का ध्यान रखना पड़ता है। इसी के साथ दूषित पानी के कारण मच्छर पनप रहे हैं। जिससे बीमारी फैलने का डर बना हुआ है।

बिजली की तारें पड़ी ढीली

कालोनी में कोई सुविधा नजर नहीं आ रही है। कई जगह बिजली की तारें ढीली पड़ी है। इसी के साथ कालोनी में बेसहारा पशु घूमते रहते हैं। जिनके कारण हमेशा दुघर्टना घटने की आशंका बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी