जगदीश कॉलोनी में सीवरेज समस्या से परेशान लोगों गंदे पानी के बीच होकर प्रशासन को खिलाफ किया प्रदर्शन सड़कें बदहाल

संवाद सहयोगी हांसी शहर में अनेक कालोनियों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ और अधिकारिय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 05:03 AM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 05:03 AM (IST)
जगदीश कॉलोनी में सीवरेज समस्या से परेशान लोगों गंदे पानी के बीच होकर प्रशासन को खिलाफ किया प्रदर्शन सड़कें बदहाल
जगदीश कॉलोनी में सीवरेज समस्या से परेशान लोगों गंदे पानी के बीच होकर प्रशासन को खिलाफ किया प्रदर्शन सड़कें बदहाल

संवाद सहयोगी, हांसी: शहर में अनेक कालोनियों में समस्याओं का अंबार लगा हुआ और अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। जगदीश कालोनी की गली नंबर-6 में सीवरेज समस्या से त्रस्त लोगों ने मंगलवार को कैमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान रमन भयाना की अगुवाई में सीवरेज के गंदे पानी के बीच खड़े होकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि अधिकारियों को शिकायत करके थक चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

शहर में उत्तम नगर, हनुमान कॉलोनी, कृष्णा कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, चरण सिंह मार्केट, अमर मार्केट, दड़ा बाजार सहित अनेक क्षेत्र सड़क व सीवरेज समस्या से परेशान हैं। कई इलाकों में महीनों से सड़कों को खोदकर छोड़ दिया गया है और कोई अधिकारी सुध नहीं ले रहा। रमन भयाना ने कहा कि उन्होंने शहर के सोशल एक्टिविस्ट के साथ मिलकर कुछ दिन पूर्व एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन समस्याओं का समाधान अब तक नहीं हुआ जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी के ढेर नगर परिषद के स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखा रहे है। भयाना ने कहा कि सिर्फ कागजों में ही सीवरेज मैनहोल की सफाई की जा रही है। जगदीश कॉलोनी के लोगों ने कहा कि सीवरेज महीनों से जाम पड़े हैं और दुर्गंध में जीवन मुहाल हो चुका है। ऐसे में प्रशासन को अहसास दिलाने के लिए गंदे पानी के बीच खड़े होकर प्रदर्शन करना पड़ा। इस मौके पर पूर्व पार्षद कैलाश मंडावरिया, दीपक मुंजाल, कमल बांगा, दनेश सैन, डॉ. अमित, डॉ. सतबीर, मुनीष खुराना, प्रवीन आदि व्यक्ति मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी