पेयजल समस्या की मांग पर एक बार फिर सेक्टरवासियों ने एक्सईएन के समक्ष रोया दुखड़ा

संवाद सहयोगी हांसी लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हुडा सैक्टर वासियों ने मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:28 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:28 AM (IST)
पेयजल समस्या की मांग पर एक बार फिर सेक्टरवासियों ने एक्सईएन के समक्ष रोया दुखड़ा
पेयजल समस्या की मांग पर एक बार फिर सेक्टरवासियों ने एक्सईएन के समक्ष रोया दुखड़ा

संवाद सहयोगी, हांसी : लंबे समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हुडा सैक्टर वासियों ने मंगलवार को हुडा वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के नेतृत्व में महिलाओं के साथ एकत्रित होकर जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता के समक्ष एक बार फिर अपना दुखड़ा रोया। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई एसोसिएशन के प्रधान दिलबाग सिंह जाखड़ ने की। सैक्टर के लोगों ने कार्यकारी अभियंता के समक्ष कहा कि सैक्टर की अपनी पेयजल पाइप लाइन में अन्य कालोनियों की पानी की लाइन जोड़ने के बाद से ही सैक्टर वासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि पेयजल की आपूर्ति के लिए हुडा के कर्मचारियों द्वारा मिलाया गया ट्यूबवेल का खारा पानी पीने लायक तो दूर, हाथ धोने के योग्य भी नहीं है और इस पानी की जलापूर्ति विभाग द्वारा जांच भी करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए एसोसिएशन द्वारा पिछले चार सालों से किये जा रहे प्रयास की विभाग के अधिकारी अनदेखी कर रहे हैं। गंभीर पेयजल संकट को लेकर पहली बार हुडा सैक्टर के घरों से निकली महिलाओं ने एक्सईएन कार्यालय के अंदर घुसकर जमकर खरी-खौटी सुनाई। उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में उनके घरों में पानी के बूंद की आपूर्ति नहीं हो रही है और उन्हें मजबूरन टैन्करों से पानी मंगवाना पड़ रहा है। प्रधान दिलबाग जाखड़ ने बताया कि समस्या का समाधान करने पहुंचे सैक्टर के लोगों को आज भी कार्यकारी अभियंता ने कोरा आश्वासन देकर वापिस लौटा दिया। सैक्टरवासियों ने चेतावनी दी कि यदि इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल में मूलचंद ठकराल, सूरजमल दलाल, आर एन लांबा, कृष्णपाल, सतबीर चौहान, जगदीश यादव, महेंद्र वर्मा, जोगेंद्र सिंह, सुरेंद्र भांभू, नसीब पूनिया, जसवंत पानू, बलवंत यादव सहित भारी संख्या में सेक्टर की महिलाएं भी उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी