वार्डो में ही होगा कचरे का निपटान

शहर में गीले कचरे से बड़े स्तर पर खाद तैयार होगी। पूर्व में करीब 150 घरों में खाद तैयार हो रही थी। निगम प्रशासन उसका आंकड़ा बढ़ा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 08:40 AM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 08:40 AM (IST)
वार्डो में ही होगा कचरे का निपटान
वार्डो में ही होगा कचरे का निपटान

जागरण संवाददाता, हिसार : अब शहर के सभी 20 वार्डो में ही गीले कचरे का निपटान होगा। इसके लिए नगर निगम प्रशासन हर वार्ड में कंपोस्टिंग प्लांट लगाएगा। शुक्रवार को निगम कमिश्नर अशोक गर्ग ने योजना को सिरे चढ़ाने के लिए कई वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां कंपोस्ट प्लांट को एक सप्ताह में शुरू करने का आदेश दिया। उनके साथ चीफ इंजीनियर रामजीलाल, एक्सइएन हरिकृष्ण शर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक देवेंद्र कुमार व सुभाष सैनी भी मौजूद रहे।

एक सप्ताह इन स्थानों पर कंपोस्ट प्लांट होगा शुरू

सुंदर नगर

हाउसिग बोर्ड

सातरोड

क्रांतिमान पार्क

सेक्टर 14

--------

यहां तैयार हो रही खाद

महात्मा गांधी अस्पताल के पास बने कंपोस्ट प्लांट

मधुबन पार्क में बने कंपोस्ट प्लांट

---------

रेहड़ी व दुकानों से निकलने वाले गीले कचरे से तैयार होगी खाद

शहर में गीले कचरे से बड़े स्तर पर खाद तैयार होगी। पूर्व में करीब 150 घरों में खाद तैयार हो रही थी। निगम प्रशासन उसका आंकड़ा बढ़ा रहा है। अब रेहड़ी व दुकानों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी। निगम प्रशासन की माने तो कुछ घरों, रेहड़ियों व दुकानों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद तैयार हो रही है। अब इसे बड़े स्तर पर करने की योजना तैयार की है।

---------

निगम प्रत्येक वार्ड में कंपोस्ट प्लांट लगाएगा। इससे घरों, दुकानों इत्यादि भवनों से निकलने वाले गीले कचरे से खाद बनाई जाएगी। शहरवासी अपने घरों में भी किचन वेस्ट से कंपोस्ट बना सकते हैं। हमारा प्रयास है कि गीले कचरे का सौ फीसद निस्तारण हो। जिससे सूखे कचरे का आसानी से निपटान किया जा सके। शहरवासियों से अपील है कि वह अपने घरों व दुकान आदि में गीला व सूखा कचरा अलग अलग करें। एक सप्ताह के अंदर-अंदर शहर के सात वार्डो में कंपोस्ट प्लांट शुरू हो जाएंगे।

- अशोक कुमार गर्ग, कमिश्नर, नगर निगम हिसार।

chat bot
आपका साथी