सिरसा में विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला, सरकार से कार्रवाई की मांग

जिलाध्यक्ष हरिकिशन गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बंग्लादेश की सरकार तुरन्त सख्त कार्यवाही करे और हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमलों को रोके। भारत सरकार भी अपनी कूटनीति का प्रयोग करके बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाए और दुनिया की पंचायत यूएनओ भी मूकदर्शक न बना रहे।

By Naveen DalalEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 04:19 PM (IST)
सिरसा में विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला, सरकार से कार्रवाई की मांग
विहिप की नगर इकाई ने प्रदर्शन किया और पुतला फूंका।

जागरण संवाददाता, सिरसा। हाल ही में कश्मीर और अफगानिस्तान में घटी जेहादी आतंकवाद की घटनाओं के बाद बांग्लादेश के जेहादी भी अपनी करतूत दिखाने लगे। दुर्गा अष्टमी से एक अफवाह का बहाना बनाकर बांग्लादेश के जिहादियों ने वहां के अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय के घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को तोडफ़ोड़ करके आग के हवाले करना शुरू कर दिया और हिन्दू बहन-बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने लगे और अब भी यह कुकृत्य जारी है।

इस घिनौने कुकृत्य के विरुद्ध आज सुबह 11 बजे विहिप की नगर इकाई ने नगर अध्यक्ष जसबीर सिंह नामधारी, नगर मंत्री गौरव शर्मा और नगर संयोजक संदीप शर्मा के नेतृत्व में शहर के सुभाष चौक में बांग्लादेश की सरकार और वहां के जेहादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों के विरूद्ध प्रदर्शन किया और पुतला फूंका।

आतंकवाद और जेहादी सोच पर रोक लगाए

इस अवसर पर विहिप के जिलाध्यक्ष हरिकिशन गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि बंग्लादेश की सरकार तुरन्त सख्त कार्यवाही करे और हिन्दुओं पर लगातार हो रहे हमलों को रोके। भारत सरकार भी अपनी कूटनीति का प्रयोग करके बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाए और दुनिया की पंचायत यूएनओ भी मूकदर्शक न बना रहे तथा आतंकवाद और जेहादी सोच पर रोक लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह सिलसिला शीघ्र यह नही रूका तो भारत का हिन्दू समाज भी प्रतिक्रिया कर सकता है। उन्होंने बांग्लादेश को याद दिलाया कि उसकी  मुक्ति के लिए भारत की जनता ने अपना सब कुछ कुर्बान किया था। एहसान तो भारत नहीं करता, लेकिन दादागिरी भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

अत: बांग्लादेश की सरकार इन दंगों की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कड़ी सजा दिलाए। मुख्या वक्ता ने बंगलादेश के हिन्दू समाज की भी आश्वस्त किया कि भारत का पूरा हिन्दू समाज, विहिप और बजरंग दल उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। इससे पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश कटारिया, विहिप की ओर से सतीश् कुमार निर्मल, सुरेश गोयल, बलवीर शर्मा, यशपाल शर्मा, करणी सेना से पुखराज एडवोकेट, राकेश कटारिया, मनोज कुमार चंदा, चन्दन कुमार गिल्होत्रा, रवि कड़वासरा, जयन्त शर्मा, राजू शर्मा, संदीप मेहता आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी