लक्ष्मीबाई चौक पर विप्र फाउंडेशन ने कराया यज्ञ, प्रतिमा पर माल्र्यापण किया

जागरण संवाददाता हिसार विप्र फाउंडेशन हिसार एवं भारतीय वीर वीरांगना स्मारक समिति के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:04 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:04 AM (IST)
लक्ष्मीबाई चौक पर विप्र फाउंडेशन ने कराया यज्ञ, प्रतिमा पर माल्र्यापण किया
लक्ष्मीबाई चौक पर विप्र फाउंडेशन ने कराया यज्ञ, प्रतिमा पर माल्र्यापण किया

जागरण संवाददाता, हिसार : विप्र फाउंडेशन हिसार एवं भारतीय वीर वीरांगना स्मारक समिति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस पर यज्ञ का आयोजन किया गया। इस दौरान लक्ष्मीबाई चौक स्थित महारानी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया। विप्र फाउंडेशन हिसार के अध्यक्ष रामफल शर्मा पाबड़ा वाले एवं धर्मपत्नी मधु शर्मा मुख्य यज्ञमान रहे। आचार्य पवन वत्स ने विधि-विधान से मंत्रोच्चारण कर यज्ञ में पहुंचे लोगों की पूर्णाहुति डलवाई। इस अवसर पर रामफल शर्मा ने कहा कि पहले हम महापुरुषों की गाथाएं पुस्तकों एवं अपने पूर्वजों से सुनते आए हैं। बचपन में कविता बुंदेले हरबोलों के मुख से हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी आज भी उनकी वीरांगना की दास्तां बयां करती है। समय बड़ी तेजी से बदल रहा है। भौतिकी युग में हम उन वीर-वीरांगनाओं को भूल रहे हैं। जिनकी शहादत की बदौलत आज हम खुले में श्वास ले रहे हैं। महारानी लक्ष्मीबाई सरीखी वीरांगना ने फिरंगियों के छक्के छुड़ा कर जता दिया था कि क्यों एक हिदुस्तानी महिला को भारत में पूजा जाता है। इस अवसर पर हिसार की बेटी सबसे कम उम्र की पर्वतारोही शिवांगी पाठक एवं भिवानी रोहिला निवासी खुशबू सुपुत्री मोहनलाल कौशिक को विशेष रूप से पगड़ी पहनाकर स मानित किया गया। इस अवसर पर पवन कौशिक, नेकराम, हनुमान, सतीश वत्स, पर्मिला देवी, सुनील दत्त, बलदेव पटवारी, विवेक मुद्गल, मानसी, मोहनलाल कौशिक, मोहन शर्मा, प्रवीण भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी