जगमग योजना में शामिल गांव में बिजली लचर व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने किया एसई कार्यालय घेराव

गर्मियों के सीजन में हर साल बिजली व्यवस्था को लेकर बड़ी खामियां सामने आती हैं। लकिन हर बार इनका समाधान नहीं हो पाता।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:10 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:10 AM (IST)
जगमग योजना में शामिल गांव में बिजली लचर व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने किया एसई कार्यालय घेराव
जगमग योजना में शामिल गांव में बिजली लचर व्यवस्था से परेशान ग्रामीणों ने किया एसई कार्यालय घेराव

जागरण संवाददाता, हिसार: गर्मियों के सीजन में हर साल बिजली व्यवस्था को लेकर बड़ी खामियां सामने आती हैं लेकिन हर साल समाधान नहीं हो पाता। मामला पाबड़ा का है जो सरकार की जगमग योजना में शामिल है। योजना के तहत इस गांव को 24 घंटे बिजली दी जानी है, लेकिन 16 घंटे भी पूरी बिजली नहीं दी जा रही। इतना ही नहीं जब बिजली आती है तो लो वोल्टेज की समस्या होती है। बिजली विभाग की लचर व्यवस्था से परेशान पाबड़ा गांव के ग्रामीणों का धैर्य आखिरकार जवाब दे गया और परेशान ग्रामीण एसई कार्यालय का घेराव कर धरने पर बैठ गए ।

---------

16 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली

ग्रामीण कुलदीप ने बताया कि हमारे गांव में आकर बिजली मंत्री खुद दावा करके गए थे कि आपके गांव को जगमग योजना में शामिल कर लिया गया है। यहां 24 घंटे लाइट मिलेगी, 24 घंटे लाइट तो दूर 16 घंटे भी नहीं मिलती हो और जितनी सप्लाई आती है वह भी बेहद लो वोल्टेज, पूरी रात बिजली के कट लगे रहते हैं।

--------------

बिजली के कट से परेशान

गांव के ही बुजुर्ग बलबीर नंबरदार ने बताया कि पूरी रात बिजली के कट लगते रहते हैं गर्मी के समय हमें लाइफ की जरूरत है आगे सर्दी में क्या करेंगे, बिजली मंत्री खुद गांव में आकर घोषणा करके गए थे। एक महीने में समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन अब तक नहीं हुआ। जब खुद मंत्री भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं तो अधिकारी क्या करेंगे, अधिकारी न मंत्री की बात सुन रहे और जानबूझकर काम नहीं कर रहे, मुझे बिठाओ मंत्री की कुर्सी पर 2 घंटे के अंदर लाइट व्यवस्था समाधान हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी