ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर जड़ा ताला, ठेके को आबादी से हटाने के लिए दिया दस दिन का अल्टीमेटम

गांव गुराना में शराब का ठेका खुलने से ग्रामीणों में रोष है और ग्र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Apr 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 07 Apr 2018 03:00 AM (IST)
ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर जड़ा ताला, ठेके को आबादी से हटाने के लिए दिया दस दिन का अल्टीमेटम
ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर जड़ा ताला, ठेके को आबादी से हटाने के लिए दिया दस दिन का अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी, नारनौंद :

गांव गुराना में शराब का ठेका खुलने से ग्रामीणों में रोष है और ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर ताला जड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। ग्रामीणों ने पुलिस के आश्वासन पर ठेके पर लगा ताला खोला। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दस दिन के अंदर ठेके को यहां से नहीं उठाया तो उसको आग के हवाले कर देंगे। सरपंच विरेन्द्र बूरा ने बताया कि गांव गुराना की पंचायत ने गांव में शराब का ठेका आबादी से दो किलोमीटर दूर खोलने का प्रस्ताव पास करके जिला उपायुक्त को दे दिया था पर शराब ठेकेदार ने अपनी दबंगई दिखाते हुए गांव के शिव मंदिर के पास व आबादी के अंदर ही शराब का ठेका खोल दिया। ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए ठेकेदार से ठेके को गांव से दो किलोमीटर दूर ले जाने को कहा। ठेकेदार ने ग्रामीणों की बात नहीं मानी। इससे गुस्साएं ग्रामीण

गुलाब ¨सह, देशराज, कृष्ण जांगड़ा, पन्नालाल, मंजीत, प्रवीन इत्यादि सहित कई महिलाओं ने शराब के ठेके पर ताला जड़कर ठेकेदार व प्रशासन के

खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना मिलते ही खेड़ी चौकी प्रभारी सत्यनारायण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर दस दिन के अंदर ठेके को यहां से हटाने का आश्वासन दिया।

बॉक्स

नहीं हटाएंगे ठेका

ठेकेदार सुजिन्द्र मलिक ने बताया कि सरकार की पॉलिसी के तहत ठेका खोला गया है। उनकी सभी शर्ते पूरी की हैं। यहां से ठेके को नहीं

हटाया जाएगा। अगर विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई आपत्ति होगी तो उसका पालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी