जिले के विभिन्न गावों में स्थापित होंगे विलेज नॉलेज सेंटर : उपायुक्त

जागरण संवाददाता हिसार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार ने राज्य के विभिन्न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:16 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:16 AM (IST)
जिले के विभिन्न गावों में स्थापित होंगे विलेज नॉलेज सेंटर : उपायुक्त
जिले के विभिन्न गावों में स्थापित होंगे विलेज नॉलेज सेंटर : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, हिसार : ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध सरकार ने राज्य के विभिन्न गांवों में 481 आंगनबाड़ी केंद्र, 700 विलेज नॉलेज सेंटर यानि गांव ज्ञान केंद्र, 53 राजकीय पशु चिकित्सा अस्पताल तथा 92 राजकीय पशु चिकित्सा डिस्पेंसरी के निर्माण कार्यों के लिए 37 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि जारी की है।

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि योजना के तहत हिसार के विभिन्न गांवों में भी आंगनबाड़ी केंद्र, विलेज नॉलेज सेंटर यानि गांव ज्ञान केंद्र, राजकीय पशु चिकित्सा अस्पताल और राजकीय पशु चिकित्सा डिस्पेंसरी के निर्माण संबंधी कार्यों को पूरा किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार ने जिले में आंगनगाड़ी केंद्रों की स्थापना के लिए 41 लाख 79 हजार 586 रुपये की राशि जारी की है। इसी प्रकार से विलेज नॉलेज सेंटर के लिए एक करोड़ 99 लाख 500, राजकीय पशु चिकित्सा अस्पताल के लिए 24 लाख 77 हजार 297 और राजकीय पशु चिकित्सा डिस्पेंसरी के लिए 81 लाख 32 हजार 939 रुपये की राशि जारी की है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्रों में इलेक्ट्रिकल कार्यों के लिए अतिरिक्त राशि भी आवंटित की गई है। उन्होंने विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को गांवों में करवाए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर आगामी कार्यवाही जल्द से जल्द आरंभ करने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी