दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का पहला एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

जागरण संवाददाता हिसार गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के दूरस्थ शिक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 07:25 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 07:25 AM (IST)
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का पहला एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू
दूरस्थ शिक्षा निदेशालय का पहला एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम शुरू

जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय पहले एकेडमिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि रहे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अवनीश वर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के डिजिटल लर्निंग सेंटर के निदेशक एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के पूर्व निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. ओमप्रकाश सांगवान ने की। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस नई शुरुआत के लिए निदेशालय को बधाई दी और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को जोड़े रखने का आह्वान किया। कुलसचिव डा. अवनीश वर्मा ने भी निदेशालय की टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया की आने वाला भविष्य ऑनलाइन शिक्षा का है। उन्होंने खुशी जाहिर की कि हमारे विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा विभाग हरियाणा का पहला ऐसा विभाग है, जिसने ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन करवाया है। मुख्य वक्ता प्रो. नसीब सिंह गिल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को डिजिटल क्रांति एनपीटीईएल, एमओओके तथा स्वयं ई-पाठशाला के बारे में अवगत करवाया। निदेशक प्रो. ओमप्रकाश सांगवान बताया की विश्वविद्यालय पिछले 23 वषों से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान कर रहा है। दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के वरिष्ठ शिक्षक विनोद गोयल ने विद्यार्थियों को कोर्स संबंधित सभी सामान्य जानकारी जैसे कि किस प्रकार उन्हें असाइनमेंट जमा करवाने हैं, विभिन्न प्रकार के फार्म कैसे भरने हैं, लॉगइन अकाउंट संबंधित डिटेल, ग्रीवेंस रिड्रेसल सेल के बारे में, पठन सामग्री कैसे डाउनलोड करें, इत्यादि विभिन्न जानकारियां दी। इस अवसर पर विभाग के कोर्स कोर्डिनेटर डा. कुसुमलता, नीरज वर्मा, अंकित, रितु, डा. शकुंतला, कपिला, डा. रेखा, पूनम, दीपिका, डा. विजय कुमार व विश्वविद्यालय के अन्य वरिष्ठ शिक्षक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, प्रो. वंदना पूनिया, प्रो. कपिल, डा. अभिषेक काजल व डा. अजय पुनिया उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी