सीट बेल्ट, हेलमेट तो दूर, ट्रैफिक सिग्नल भी तोड़ रहे वाहन चालक

जागरण संवाददाता हिसार सड़क सुरक्षा को लेकर हर छोटा-छोटा नियम व मानकों का पालन कर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:40 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:40 AM (IST)
सीट बेल्ट, हेलमेट तो दूर, ट्रैफिक सिग्नल भी तोड़ रहे वाहन चालक
सीट बेल्ट, हेलमेट तो दूर, ट्रैफिक सिग्नल भी तोड़ रहे वाहन चालक

जागरण संवाददाता, हिसार: सड़क सुरक्षा को लेकर हर छोटा-छोटा नियम व मानकों का पालन करना काफी जरूरी है। इसके बावजूद कई लोग इसे गंभीरता से ही नहीं लेते दिख रहे हैं। शुक्रवार को भी शहर में कुछ स्थानों पर ऐसे ही लोग नजर आए। जो सीट बेल्ट, हेलमेट के बिना दिखाई दिए। इसके साथ ही कई स्थानों पर तो दुपहिया वाहनों पर तीन-तीन सवारियों के साथ लोग आते दिखाई दिए। यातायात पुलिस कई बार सख्ती से अभियान चलाती है, मगर ढिलाई करते ही लोग सड़कों पर नियमों को तोड़ने में आते दिखाई देने लगते हैं। अभी हाल ही में यातायात पुलिस ने सघन अभियान चलाते हुए विभिन्न कमियों को लेकर सैकड़ों चालान भी किए थे।

------------------------

इन स्थानों पर सड़क सुरक्षा को लेकर मिली कमियां

फव्वारा चौक

शहर के बीचों बीच स्थित फव्वारा चौक पर यातायात को संभालना काफी मुश्किल है। इसके बावजूद यातायात पुलिस लगातार यहां पर यातायात सुचारू बनाते हुए लोगों को नियम टूटने पर समझाती हुई भी दिखाई देती है। हालांकि लोग यहां जमकर नियम भी तोड़ते नजर आते हैं। शुक्रवार को भी दोपहर के समय लाल लाइट होने पर भी वाहन चालक निकलते दिखाई दिए। ट्रैफिक कर्मी रोकते भी हैं, मगर वह तेजी से निकल जाते हैं।

---------------

तलाकी गेट पर अक्सर लगता है जाम

तलाकी गेट पर अक्सर जाम लगता रहता है। यहां सबसे बड़ा कारण वाहनों का बेतरतीब तरीके से आगे बढ़ना और यातायात लाइटों का सही तरीक से प्रयोग न होना है। सड़कों पर वाहनों की पार्किंग है, जिसके कारण निकलने के लिए काफी कम जगह बचती है। इसके साथ ही एक लेन में ऑटो चलाने को लेकर कई रणनीतियां बनी मगर वह फेल हो गईं। यह भी जाम का कारण बनते हैं।

chat bot
आपका साथी