बरसात नहीं होने से टमाटर हुए लाल, प्याज भी रुला रहा, हिसार में ये हैं सब्जियों के भाव

हिसार में टमाटर 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। यही टमाटर मई में 10 रुपये किलो तक बिका। मगर अब हिमाचल का टमाटर मंडी में आ रहा है। वहीं नासिक में बारिश के कारण कम प्याज हिसार मंडी तक आ रहा है।

By Umesh KdhyaniEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 02:09 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:59 PM (IST)
बरसात नहीं होने से टमाटर हुए लाल, प्याज भी रुला रहा, हिसार में ये हैं सब्जियों के भाव
दाम बढ़ने के कारण रेस्टोरेंट और ढाबों में सलाद से टमाटर गायब हो गया है।

जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश में मानसून आ चुका है। मगर, हिसार सहित कई जिले ऐसे हैं, जहां अब भी बारिश सामान्य से कम हुई है। वहीं कई जिले ऐसे हैं, जहां जरूरत से ज्यादा बारिश हो रही है। इसका असर सब्जियों पर पड़ने लगा है। इसका असर हिसार में भी दिख रहा है।

हिसार में टमाटर का भाव 60 रुपये किलो तक पहुंच गया है। आम लोगों को 55 से 60 रुपये किलो टमाटर मिल रहे हैं। हालांकि टमाटर का थोक का रेट 45 रुपये किलो है। खास बात यह है कि यही टमाटर मई में 10 रुपये किलो तक बिका। मगर, अब हिमाचल का टमाटर मंडी में आ रहा है। इतना ही नहीं, प्याज के भाव में भी तेजी देखने को मिल रही है। नासिक में बारिश के कारण कम प्याज हिसार मंडी तक आ रहा है। राजस्थान के अलवर, कोटा और सीकर से प्याज आ रहा है। इसके कारण प्याज के भाव में तेजी है। टमाटर और प्याज के भाव में तेजी से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। वहीं रेस्टोरेंट और ढाबों में सलाद से टमाटर गायब हो गया है।

ये हैं सब्जियों के दाम

सब्जियां     दाम (प्रति किलो)

टमाटर     50 से 60 रुपये

आलू     15 से 20 रुपये

प्याज     35 से 40

भिंडी     40 रुपये

अरबी     30 रुपये

खीरे चाइनीज 50 से 60 रुपये

हाईब्रिड खीरा : 25 से 30 रुपये

घिया     30 से 40 रुपये

हरी मिर्च : 60 से 70 रुपये

नींबू : 60 रुपये किलो

शिमला र्मिच : 60 रुपये किलो

हिसार में सब्जियों के दाम

मौसमी     80 से 100

किवी     30 से 50

सेब     240 रुपये

अनार     150 रुपये

केला     50 से 60

आलू बुखारा 80 से 100

चीकू     150 रुपये किलो

इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की डिमांड घटी

कोरोना के समय इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों की डिमांड बढ़ गई थी। मगर अब कोरोना के केस हम होने से इन फलों की डिमांड भी कम हो गई है। दो महीने पहले जो मौसम 100 रुपये किलो तक बिका वह अब 30 रुपये किलो तक है। इसी तरह किवी 100 रुपये पीस के हिसाब से बिकी थी यही किवी अब 30 से 50 रुपये पीस के हिसाब से बिक रही है। वहीं नीबूं जो 10 रुपये पीस या 100 रुपये किलो तक बिकता था वह अब 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। 

हिसार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी