पांच को सब्जी मंडी होगी शिफ्ट, एसडीएम, विधायक व व्यापारियों की बैठक में लिया फैसला

संवाद सहयोगी हांसी बढ़ते केसों को कम करने व सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी के नियमों क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 May 2021 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 03 May 2021 10:04 PM (IST)
पांच को सब्जी मंडी होगी शिफ्ट, एसडीएम, विधायक व व्यापारियों की बैठक में लिया फैसला
पांच को सब्जी मंडी होगी शिफ्ट, एसडीएम, विधायक व व्यापारियों की बैठक में लिया फैसला

संवाद सहयोगी, हांसी : बढ़ते केसों को कम करने व सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी के नियमों की पालना करवाने को लेकर सोमवार सायं विधायक विनोद भयाना की अध्यक्षता में सब्जी मंडी के आढ़तियों व व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत व मार्केट कमेटी सचिव के सचिव पवन चौपड़ा भी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक विनोद भयाना ने कहा कि प्रदेश व हांसी शहर में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना वायरस की रोकथाम में शारीरिक दूरी व मास्क सबसे अहम भूमिका निभाता है। सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी की पालना के लिए सब्जी मंडी को अस्थाई रूप से लघु सचिवालय के समीप नवनिर्मित सब्जी मंडी में शिफ्ट किया जाए। शहर के मध्य में स्थित यह सब्जी मंडी मात्र दो एकड़ में बनी है। जबकि लघु सचिवालय के समीप बनाई जा रही नई सब्जी मंडी 12 एकड़ में बनी है। इसलिए वहां की सब्जी मंडी में यहां से छह गुना ज्यादा स्थान है और वहां शारीरिक दूरी की पालना भी अच्छी तरह तरीके से की जा सकती है। विधायक ने कहा कि पुरानी सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी और दुकानदारों को सब्जी बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। विधायक ने कहा कि अस्थाई तौर पर मंडी को शिफ्ट करने का हमारा मुख्य उद्देश्य शारीरिक दूरी की पालना करवाना है ताकि बढ़ते कोरोना केसों में कमी लाई जा सके। मंडी सचिव पवन चोपड़ा ने बताया कि शहर में बढ़ती कोरोना माहमारी को देखते हुए सब्जी बेचने वाले रेहडी संचालकों व दुकानदारों के कार्ड बनाए जाएंगे। वही सब्जी मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व व्यापारियों ने मंडी को शिफ्ट करने के लिये प्रशासन से एक दिन का समय मांगा है। सब्जी मंडी पांच मई को नई सब्जी मंडी नजदीक लघु सचिवालय में शिफ्ट हो जाएंगी।

-----------------

लघु सचिवालय के समीप निर्माणधीन सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी की पालना करने में व्यापारियों व किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा और शारीरिक दूरी के चलते सब्जी मंडी व्यापारियों व सब्जी उत्पादकों में संक्रमण फैलने का खतरा भी कम हो जाएगा। प्रशासन ने सभी सब्जी मंडी व्यापारियों से कोरोना महामारी की रोकथाम में अपना सहयोग देने की अपील की।

- एसडीएम डा. जितेंद्र अहलावत।

chat bot
आपका साथी