परीक्षा पर रार : परीक्षा की मांग को लेकर 1100 से ज्यादा विद्याथियों ने भेजी वीसी और कंट्रोलर को चिट्ठी, प्रशासन को लेना पड़ा फैसला

जागरण संवाददाता हिसार कोरोना संक्रमण के कारण गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की ओर से स्थि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:46 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:46 AM (IST)
परीक्षा पर रार : परीक्षा की मांग को लेकर 1100 से ज्यादा विद्याथियों ने भेजी वीसी और कंट्रोलर को चिट्ठी, प्रशासन को लेना पड़ा फैसला
परीक्षा पर रार : परीक्षा की मांग को लेकर 1100 से ज्यादा विद्याथियों ने भेजी वीसी और कंट्रोलर को चिट्ठी, प्रशासन को लेना पड़ा फैसला

जागरण संवाददाता, हिसार : कोरोना संक्रमण के कारण गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी की ओर से स्थगित की गई परीक्षाओं के खिलाफ अब विद्यार्थी एकजुट हो गए हैं। दो दिन के दौरान कालेजों से जुड़े विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के वीसी और एग्जाम कंट्रोलर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को ई-मेल, वाट्सएप से पत्र भेजे हैं। इसमें विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगाकर परीक्षाएं शुरू करवाने की मांग की है। इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन दबाव में आया और परीक्षाओं को लेकर शेड्यूल भी जारी करना पड़ा। अब एक मई से दोबारा परीक्षा लेने का प्लान बनाया गया है।

जीजेयू की ओर से 10 अप्रैल से कालेजों की परीक्षाएं शुरू की गई थी। लेकिन बाद में कोरोना संक्रमण फैलने लगा। इस पर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी। नए सिरे से परीक्षाएं करवाने का फैसला बाद में लेने का मन बनाया। इसके विपरीत यूनिवर्सिटी कैंपस में संचालित हो रही परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड से चालू रखने का भी फैसला किया। इस पर कालेजों के विद्यार्थी नाराज हो गए। विद्यार्थियों ने मांग की है कि उनकी भी परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई जाएं। शहर के जाट कालेज के छात्र नेता मनोज सिवाच ने इस संबंध में अभियान चलाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सभी विद्यार्थियों से अपील की कि यूनिवर्सिटी के वीसी और एग्जाम कंट्रोल को वाट्सएप और ई-मेल करके पत्र भेजें और परीक्षा की मांग करें। इस पर दो दिन के दौरान विभिन्न कालेजों के 1100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने ऐसा ही किया। इस पर यूनिवर्सिटी के अधिकारी दबाव में आ गए और परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है।

---------------

जानिए..विद्यार्थियों ने ये लिखा यूनिवर्सिटी अधिकारियों को पत्र

श्रीमान जी,

हम जीजेयू यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले एफिलिएटिड कालेज के विद्यार्थी हैं। हमारी परीक्षाएं बहुत ज्यादा देरी से चल रही हैं इस समय तो हमारी दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी चाहिए थीं। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा इस समय दिसंबर माह में होने वाली परीक्षाएं ली जा रही है। इन परीक्षाओं को भी अब आपने 30 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों की परीक्षा आपने स्थगित नहीं की बल्कि उन सभी की आप ऑनलाइन परीक्षाएं ले रहे हैं। कृपया यूनिवर्सिटी कैंपस में पढ़ने वाले छात्रों की तरह कॉलेज वाले छात्रों की भी सभी की परीक्षाएं ऑनलाइन लें ताकि हमारी डिग्री और ज्यादा लेट ना हो। जून व जुलाई के महीने में सभी बड़ी यूनिवर्सिटी जैसे जवाहरलाल यूनिवर्सिटी दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी इनमें दाखिले का समय होता है और इन में दाखिला लेने के लिए हमें अपना रिजल्ट चाहिए।

--------------

जीजेयू ने जारी किया शेड्यूल, एक मई से होंगी परीक्षा

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने संबंधित कॉलेजों के पोस्ट-ग्रेजुएट कक्षाओं के तीसरे सेमेस्टर और अंडर-ग्रेजुएट कक्षाओं के पांचवें सेमेस्टर के लिए परीक्षाएं आयोजित कर रहा था। लेकिन कोविड स्थिति के कारण हरियाणा सरकार आदेशों के अनुसार तीस अप्रैल, 2021 तक विश्वविद्यालय/कॉलेज बंद हो गए और परीक्षाएं रोक दी गई जो ऑनलाइन ऑफलाइन मोड (मिश्रित मोड) के माध्यम से चल रही थी। परीक्षा नियंत्रक प्रो.यशपाल सिगला ने बताया कि विश्वविद्यालय अब एक मई, से संशोधित डेट शीट के साथ इन परीक्षाओं को शुरू करने जा रहा है, जो जल्द ही घोषित की जाएगी। विश्वविद्यालय विषम सेमेस्टर की शेष कक्षाओं के लिए परीक्षा भी आयोजित करेगा जिसके लिए जल्द ही डेट शीट की घोषणा की जाएगी। चूंकि कॉलेजों के सभी छात्र शत प्रतिशत ऑनलाइन परीक्षाओं के पक्ष में नहीं हैं, इसलिए विश्वविद्यालय छात्रों की सुविधा के अनुसार मिश्रित मोड (ऑनलाइन ऑफलाइन मोड) में परीक्षाएं आयोजित करेगा।

chat bot
आपका साथी