खुले आसमान के नीचे धूप में लगाई सब्जी की दुकानें

संवाद सहयोगीनारनौंद नारनौंद की सब्जी मंडी में भीड़ रहने और लॉकडाउन के नियमों के चल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:24 PM (IST)
खुले आसमान के नीचे धूप में लगाई सब्जी की दुकानें
खुले आसमान के नीचे धूप में लगाई सब्जी की दुकानें

संवाद सहयोगी,नारनौंद : नारनौंद की सब्जी मंडी में भीड़ रहने और लॉकडाउन के नियमों के चलते पिछले कुछ दिनों से बंद थी। आज सब्जी मंडी को अनाज मंडी में शिफ्ट किया गया। लेकिन अनाज मंडी में आने वाले किसानों व दुकानदारों के लिए किसी भी तरह की व्यवस्था नहीं दिखाई दी। अनाज मंडी के खुले चबूतरे पर व्यवस्था की गई वहां पर तेज धूप थी और ना पानी की व्यवस्था थी। किसी तरह का कोई सिक्योरिटी का भी प्रबंध नहीं था ताकि आने वाले किसान व दुकानदारों की भीड़-भाड़ न होने की व्यवस्था कर सके। इस दौरान अनाज मंडी सब्जी मंडी के आढ़तियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमको यह जगह दी गई है। हमने टीन के शेड के नीचे जगह मांगी थी लेकिन प्रशासन द्वारा नहीं दी गई। इसलिए हम चाहते हैं कि अनाज मंडी में जो दो शैड बनाए गए हैं उनके नीचे हमें जगह दी जाए। ताकि हम धूप से बच सकें व आने वाले आम ग्राहक भी छाया के अंदर खड़े हो सकें। आगे कहा कि हम प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि सब्जी मंडी के आढ़तियों को सही व्यवस्था करके नारनौंद का प्रशासन जगह दे ताकि किसान व आने वाले दुकानदारों को परेशानी ना हो। इस बारे नारनौंद के उपमंडल अधिकारी विकास यादव ने बताया कि नारनौंद की अनाज मंडी में दोनों शैडों व सब्जी मंडी के शेड नीचे गेंहू रखी है जो एक दो दिन में उठ जाएगी। फिर अनाज मण्डी के शैडों के नीचे व्यवस्था करवा देंगे। वहां पानी की भी व्यवस्था है।

chat bot
आपका साथी