स्कूल के बाद करता था पार्ट टाइम काम, दुकान में लगी लिफ्ट का प्लेटफार्म सिर पर गिरने से 19 साल के युवक की मौत

मिलगेट एरिया निवासी 19 वर्षीय युवक पर पड़ाव स्थित एक दुकान के अंदर लगी लिफ्ट का प्लेटफार्म गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पड़ाव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में देर रात तक स्वजनों के बयान दर्ज किए। मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:01 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:01 AM (IST)
स्कूल के बाद करता था पार्ट टाइम काम, दुकान में लगी लिफ्ट का प्लेटफार्म सिर पर गिरने से 19 साल के युवक की मौत
स्कूल के बाद करता था पार्ट टाइम काम, दुकान में लगी लिफ्ट का प्लेटफार्म सिर पर गिरने से 19 साल के युवक की मौत

जागरण संवाददाता, हिसार : मिलगेट एरिया निवासी 19 वर्षीय युवक पर पड़ाव स्थित एक दुकान के अंदर लगी लिफ्ट का प्लेटफार्म गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पड़ाव चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में देर रात तक स्वजनों के बयान दर्ज किए। मृतक का पोस्टमार्टम शनिवार को करवाया जाएगा। मामले में दुकान मालिक ईश्वर ने बताया कि उनकी पड़ाव बाजार में बालाजी मार्केट में आनंद ट्रेडिग नाम से दुकान है। यह दुकान करीब चार महीने पहले ही किराये पर ली थी। इस दुकान में सामान उतारने-चढ़ाने के लिए एक लिफ्ट लगी हुई थी। मिलगेट निवासी गौरव करीब तीन महीने पहले उनके पास पार्टटाइम काम करने के लिए लगा था। उसके पिता उसे रोजाना स्कूल के बाद यहां छोड़ जाते थे। शुक्रवार दोपहर उनका बेटा सौरव और गौरव दुकान पर काम कर रहे थे। उस दौरान सौरव बाहर बैठा था और गौरव अंदर का काम रहा था। शुक्रवार शाम चार बजे के करीब उनके पास बेटे सौरव का फोन आया कि लिफ्ट का प्लेटफार्म काम करते हुए गौरव के सिर पर गिर गया। जिसके बाद एंबुलेंस वहां बुलाई, एंबुलेंस में गौरव को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, गौरव के पिता राजेश ने बताया कि 19 वर्षीय गौरव 11वीं कक्षा में पढ़ रहा था। उसका एक बड़ा भाई है। वहीं वह खुद ऑटो मार्केट में गाड़ियों की डेंटिग का काम करता है। पुलिस ने देर रात तक मामले में स्वजनों के बयान दर्ज किए।

chat bot
आपका साथी