जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी : डा. कमल गुप्ता

जागरण संवाददाता हिसार भाजपा के हिसार विधानसभा क्षेत्र के अर्बन मंडल द्वारा बुधवार को भारत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:48 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:48 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी : डा. कमल गुप्ता
जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी : डा. कमल गुप्ता

जागरण संवाददाता, हिसार : भाजपा के हिसार विधानसभा क्षेत्र के अर्बन मंडल द्वारा बुधवार को भारतीय जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बैंक कालोनी स्थित सालासर काम्पलैक्स में मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र राघव की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर विधायक एंव आपदा प्रबंधन के प्रदेश संयोजक डा. कमल गुप्ता व पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुजीत कैमरी विशेष रूप से उपस्थित रहे। पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक डा. कमल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक एवं इसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आज 67 वीं पुण्यतिथि है। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अनुच्छेद 370 के मुखर विरोधी थे। उनकी प्रबल इच्छा थी कि अन्य राज्यों की तरह जम्मू-कश्मीर में भी समान कानून लागू हो। उनका कहना था कि एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चल सकते। आज के ही दिन उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पूर्वांचल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुजीत कुमार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति कर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष सुशील बुडाकिया, पार्षद प्रीतम सैनी, मनदीप मलिक, कै. नरेंद्र शर्मा, भीम तंवर, नवीन मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, डा. वैभव बिदानी, हरकेश चौहान, सुशील वधवा, प्रोमिला पुनिया, वेद गौड़, राजकुमार इंदौरा व आरके आहूजा आदि भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी