सर्वोदय अस्पताल में 24 वर्षीय युवती की उपचार के दौरान मौत पर हंगामा

जागरण संवाददाता हिसार शहर के डाबड़ा चौक पुल के पास स्थित सर्वोदय अस्पताल में जींद निवासी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:20 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:20 AM (IST)
सर्वोदय अस्पताल में 24 वर्षीय युवती की उपचार के दौरान मौत पर हंगामा
सर्वोदय अस्पताल में 24 वर्षीय युवती की उपचार के दौरान मौत पर हंगामा

जागरण संवाददाता, हिसार:

शहर के डाबड़ा चौक पुल के पास स्थित सर्वोदय अस्पताल में जींद निवासी एक 24 वर्षीय युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवती की मौत के बाद शुक्रवार अलसुबह अस्पताल में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान मृतका के स्वजनों ने डाक्टरों से मौत के स्पष्ट कारण जानना चाहा तो डाक्टरों से जमकर बहस हुई। बहस करने के बाद चिकित्सकों ने युवती के उपचार से जुड़े दस्तावेज स्वजनों को दिखाए। इस दौरान अस्पताल स्टाफ से हाथापाई भी हुई। सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। मामले में जानकारी देते हुए कुरूक्षेत्र निवासी नवीन बंसल ने बताया कि उसके परिवार से जींद निवासी 24 वर्षीय युवती को पांवों में दर्द हुआ था। 13 अप्रैल को उसे हिसार के सर्वोदय अस्पताल में चेकअप के लिए लेकर आए थे। यहां ओपीडी में चेक कराया तो डाक्टर ने युवती को दाखिल कर लिया था। उस दौरान कुछ टेस्ट किए गए। उसकी ईसीजी भी की गई थी। आरोप है कि उसकी ईसीजी की रिपोर्ट सामान्य नहीं थी, लेकिन इस बारे में चिकित्सकों ने स्वजनों को सूचित नहीं किया। आरोप है कि युवती का बीपी कम बताया गया। लेकिन युवती की तबीयत के बारे में उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई। साथ ही उसे आईसीयू में दाखिल किया गया। स्वजनों का आरोप है कि किसी दवा की ओवरडोज देने से युवती की मौत हुई है। लेकिन चिकित्सकों ने उसे अंतिम दिन कोरोना से संक्रमित दिखाया है। जबकि डाक्टरों ने उन्हें युवती का शव भी बिना कोविड-19 के नियमों की पालना के दे दिया। शुक्रवार को पीड़ित अस्पताल के सामने सुबह 6 बजे से करीब 3 घंटे तक लगातार मामले में उचित कार्रवाई की मांग करते रहे। जिसके बाद चिकित्सकों ने मृतका को स्वजनों को सौंप दिया। आरोप है कि युवती के उपचार के लिए अस्पताल प्रशासन ने उनसे लाखों रुपये वसूल कर लिए। लेकिन इसके बावजूद उपचार में लापरवाही की गई, जिसके चलते युवती की मौत हो गई। लेकिन अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए चिकित्कों ने इसे कोरोना से मौत दिखा दिया। इसके बाद दोपहर में स्वजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया।

-------------------

मृतका का छह माह से यहां उपचार चल रहा है, उसे हार्ट की भी समस्या है। मृतका के स्वजनों ने हमारे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हाथापाई की और मृतका के शव को जबरदस्ती ले गए, इस मामले में पुलिस को शिकायत दी गई है।

डा. उमेश कालड़ा, सर्वोदय अस्पताल, हिसार।

chat bot
आपका साथी