सिरसा के रंधावा गांव में युवाओं की अनोखी पहल, अब हरियाली ही हरियाली आती है नजर

क्लब के सदस्यों ने खाली पड़ी पंचायती भूमि व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 600-600 पौधे नीम के रोपित किए। जो अब काफी बड़े हो चुके हैं। क्लब के सदस्य अभी तक करीब 2500 पौधे गांव में लगा चुके हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 11:59 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 11:59 AM (IST)
सिरसा के रंधावा गांव में युवाओं की अनोखी पहल, अब हरियाली ही हरियाली आती है नजर
सिरसा में युवा क्लब के सदस्य हर रविवार को पौधे लगाने के साथ करते हैं देखभाल

सिरसा, जेएनएन। सिरसा के गांव रंधावा के युवाओं ने गांव को हराभरा करने का संकल्प लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर कार्य किया। युवाओं की मेहनत रंग लाई। अब पूरा गांव हराभरा नजर आने लगा है। गांव के युवा हर रविवार को पांच फूलदार व पांच छायेदार पौधे रोपित करते हैं। इसी के साथ पौधों की उचित देखभाल करते हैं। वहीं युवा क्लब के सदस्य अपने स्तर पर पौधे तैयार करते हैं। गांव को हराभरा करने पर युवा क्लब सम्मानित भी हो चुकी है।

वर्ष 2010 में बनाया क्लब

गांव के युवाओं ने वर्ष 2010 में हैप्पी युवा क्लब रंधावा का गठन किया। इसी दिन युवाओं ने गांव को हराभरा करने फैसला लिया। इसके लिए युवाओं ने सार्वजनिक स्थानों व पंचायती भूमि पर पौधे लगाने शुरू किए। क्लब के सदस्यों ने खाली पड़ी पंचायती भूमि व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 600-600 पौधे नीम के रोपित किए। जो अब काफी बड़े हो चुके हैं। क्लब के सदस्य अभी तक करीब 2500 पौधे गांव में लगा चुके हैं। वही समय समय पर दूसरे स्थानों पर भी पौधे लगाने का कार्य करते हैं।

युवा क्लब में 55 सदस्य

हैप्पी युवा क्लब रंधावा में 55 सदस्य है। युवा क्लब के सदस्य पौधे लगाने के साथ साथ सामाजिक कार्य में भाग लेते हैं। गांव में समय समय पर रक्तदान शिविर, सफाई अभियान व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं। युवा क्लब के प्रधान प्रवीन कुमार व सोनू भाटी ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ पौधों का होना बहुत जरूरी है। युवा क्लब के सदस्य इसी को लेकर समय समय पर पौधे रोपित कर रहे है। युवा क्लब के सदस्य रविवार के दिन एकत्रित होते है। इसके बाद सभी मिलकर पौधे लगाने व पौधों की उचित देखभाल करते हैं।

chat bot
आपका साथी