हिसार में छात्रों की अनूठी पहल, फेयरवेल पार्टी पर खर्च करने की बजाय गोशाला में गायों को खिलाया चारा

गांव पेटवाड़ के न्यूआरईडी मॉडल स्कूल के छात्रों ने अनूठी पहल करते हुए फेयरवेल पार्टी गोशाला में जाकर गायों को हरा चारा व दलिया खिला कर सेलिब्रेट की। इससे अन्य स्कूल भी प्रेरणा लेकर गायों के लिए चारे की व्यवस्था कर सकते हैं।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 03:27 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 03:27 PM (IST)
हिसार में छात्रों की अनूठी पहल, फेयरवेल पार्टी पर खर्च करने की बजाय गोशाला में गायों को खिलाया चारा
हिसार में फेयरवेल पार्टी पर गोशाला में गायों को चारा खिलाने पहुंचे विद्यार्थी

नारनौंद [सुनील मान] जब स्कूल के छात्र 12वीं कक्षा पास करके स्कूल को छोड़ते हैं। तो 11वीं कक्षा के छात्र उनको फेयरवेल पार्टी देते हैं। गांव पेटवाड़ के न्यूआरईडी मॉडल  स्कूल के छात्रों ने अनूठी पहल करते हुए फेयरवेल पार्टी गोशाला में जाकर गायों को हरा चारा व दलिया खिला कर सेलिब्रेट की। इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में बनी हुई है और इससे अन्य स्कूल भी प्रेरणा लेकर गायों के लिए चारे की व्यवस्था कर सकते हैं।

आज सड़कों पर अनेक बेसहारा पशु घूमते हुए नजर आएंगे। वही गोशाला भी सैकड़ों गायों को आसरा दे रही है। अनेक दानी लोग उनके लिए चारे का प्रबंध कर रहे हैं। आज छात्र भी इतने जागरूक हो चुके हैं कि वह भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी कड़ी में न्यूआरईडी स्कूल पेटवाड़ के छात्रों ने एक अनोखी पहल करते हुए शुरुआत की है कि वह अपने स्कूल की फेयरवेल पार्टी पर स्कूल में खुद कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे बल्कि सभी छात्र अपने घरों से पांच पांच किलो दलिया व हरा चारा लेकर गोशाला में पहुंचे और वहीं पर गायों को हरा चारा खिलाकर अपनी पार्टी को सेलिब्रेट करके 12वीं कक्षा के छात्रों को विदाई दी। इस कार्यक्रम को देखकर सभी ने छात्रों व स्कूल के पूरे स्टाफ की प्रशंसा की और कहा कि छात्रों में ऐसे ही संस्कार उनको ऊंचाई तक लेकर जाते हैं।

स्कूल के संचालक अशोक दुहन ने बताया कि विदाई पार्टी में छात्रों ने फास्ट फूड व कोल्ड ड्रिंक को छोड़कर गोशाला में दलिया, गुड़ व हरा चारा गायों को खिलाकर विदाई पार्टी चार चांद लगाने का काम किया है। हमें पश्चिमी सभ्यता को  छोड़कर दोबारा से हमारी संस्कृति से जुड़ना होगा। गाय को हम माता का दर्जा देते हैं। तो हमें उसका सम्मान भी करना चाहिए।

इस संबंध में एसडीएम विकास यादव ने बताया कि एक निजी स्कूल की यह पहल काफी सराहनीय है। अन्य छात्रों को भी समाजिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए और व्यर्थ के खर्चों को ना करके समाजिक कार्यों में उनका खर्च करना चाहिए। गौशाला में चारा व दलिया डालकर छात्रों ने अच्छी शुरुआत की है।

chat bot
आपका साथी