23 सितंबर को झज्‍जर के पाटौदा में होने वाले प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत

23 सितंबर को जिले के गांव पाटौदा में आयोजित किए जाने वाले शहीदी दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजकों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी दी है। आयोजक गांव-गांव जा रहे है और ग्रामीणों को शहीदी दिवस कार्यक्रम में आने का न्योता दे रहे है।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 04:37 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 04:37 PM (IST)
23 सितंबर को झज्‍जर के पाटौदा में होने वाले प्रदेशस्तरीय कार्यक्रम में पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत
23 सितंबर को आयोजित शहीदी दिवस कार्यक्रम को लेकर आयोजकों ने झोंकी ताकत

जागरण संवाददाता,झज्जर : यादव सभा जिला झज्जर द्वारा 23 सितंबर को जिले के गांव पाटौदा में आयोजित किए जाने वाले शहीदी दिवस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजकों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी दी है। आयोजक गांव-गांव जा रहे है और ग्रामीणों को शहीदी दिवस कार्यक्रम में आने का न्योता दे रहे है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ करेंगे, जबकि कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, ओमप्रकाश यादव, सांसद डा. अरविंद शर्मा, सांसद रमेश कौशिक,सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स और विधायक सीताराम यादव, लक्ष्मण यादव, सुधीर सिंगला व कुंवर संजय सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे आयोजकों ने इसकी जानकारी श्रीकृष्ण धर्मशाला में पत्रकार वार्ता के दौरान दी।

पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर के प्रदेशाध्यक्ष राव धर्मपाल यादव, यादव सभा जिला झज्जर के प्रधान विरेंद्र दरोगा, वरिष्ठ अधिवक्ता राव उदयभान, संतराम नंबरदार, रामोतार यादव पाटौदा, अतर सिंह सरपंच, यादव सभा के सचिव देवेंद्र यादव, महेंद्र यादव पूर्व सरपंच, पूर्व प्राचार्य डा. एचएस यादव, नगर पार्षद हरीश यादव, संजय यादव उप-प्रधान, उजाला साहब व मनोज यादव पाटौदा मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को गांव पाटौदा में होने वाले शहीदी दिवस कार्यक्रम में प्रदेशभर से लाखों लोग पहुंचेंगे। आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आरती राव राव इंद्रजीत के साथ शिरकत करने आ रही है।

कार्यक्रम में जहां शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की जाएगी, वहीं शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा। यादव सभा जिला झज्जर के प्रधान विरेंद्र दरोगा ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजक गांव-गांव जा रहे हैं। लोगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। लोगों को इस कार्यक्रम में पहुंचने का न्यौता दिया जा रहा है। गांव-गांव जाकर लोगों से जनसंपर्क अभियान के दौरान अधिकतर गांवों का दौरा किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी